देश

CIMAP में किसान मेला आज, 23 प्रदेशों से आए 7000 किसान जुटेंगे

 लखनऊ 

केंद्रीय औषधीय एवं सगंध पौधा संस्थान (CIMAP) में शुक्रवार को किसान मेले का आयोजन किया जा रहा है। एक दिवसीय मेले में 23 प्रदेशों से लगभग सात हजार किसान जुटेंगे। कार्यकारी निदेशक डॉ. अब्दुल समद ने गुरुवार को प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इस अवसर पर सीमैप के वैज्ञानिकों द्वारा विकसित मेंथा की उन्नतिशील प्रजाति सिम उन्नति को लांच किया जाएगा। इसके अलावा तीन उत्पादों सिमकेश हेयर ऑयल, सिम-मृदा शक्ति और सोरियासिम क्रीम को भी रिलीज किया जायेगा। इस बार मेले में लगभग 25 उद्योगों के प्रतिनिधि भी हिस्सा ले रहे हैं। 

उन्होंने बताया कि सिम-उन्नति के नाम से मेंथा की उन्नतिशील प्रजाति विकसित किया गया। इस प्रजाति से 186-190 किग्रा प्रति हेक्टेयर तेल का उत्पादन किया जा सकता है। इसमें मेंथॉल 74-75 प्रतिशत है। इसके तेल में एक प्रतिशत तक सुगन्धित तेल होता है, जो कि अन्य प्रजातियों की अपेक्षा 15-20 प्रतिशत  अधिक है। इस विकसित प्रजाति की फसल 100-110 दिनों में तैयार हो जाती है। प्रेस वार्ता में डॉ. अलोक कालरा, डॉ. सौदान सिंह, डॉ. वीआर सिंह, डॉ. संजय कुमार, डॉ. मनोज सेमवाल, डॉ. एनपी यादव व डा. पूजा खरे भी शामिल रहे।

तीन प्रोडक्ट की होगी लॉन्चिंग 

सिमकेश हेयर ऑयल
सिमकेश हेयर ऑयल एंटी डैंड्रफ हेयर ऑयल है जो कि हल्के तरल पैराफिन से मुक्त है। यह प्राकृतिक सुगंध के साथ चिपचिपाट से रहित तेल है। पारंपरिक जड़ी बूटियों और आवश्यक तेलों के संयोजन से इसको तैयार किया गया है। जो कि रूसी को रोकने, बालों को पोषण और मजबूत करने में मदद करेगा। इसके साथ ही बालों के झड़ने को भी नियंत्रित करेगा। 

सिम – मृदा शक्ति
मृदा शक्ति कार्बन समृद्ध पोषक तत्वों से भरपूर एक खाद है। इसको संस्थान के वैज्ञानिकों ने काफी रिसर्च के बाद तैयार किया है। इसको एरोमा पौधों के आसवन से निकले अपशिष्ट पदार्थों से बनाया गया है। यह कार्बन एवं पोषक तत्वों का स्रोत है और इसमें उच्च जल धारण एवं धनायन विनिमय क्षमता को रखने का गुण है।

सोरियासिम क्रीम
सीमैप के वैज्ञानकों की टीम ने कई वर्षों की रिसर्च के बाद यह क्रीम तैयार की है। औषधीय पौधों से बनाई गई यह क्रीम त्वचा की सूजन की स्थिति जैसे छालरोग को कम करने में बहुत प्रभावी साबित होगी। यह नॉन स्टेरायडल एरोमैटिक प्लांट लीड पर आधारित है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment