मध्य प्रदेश

आवाज जिला समन्वयक शिवम तिवारी को मुख्यमंत्री ने दिया ‘असली हीरो’ सम्मान

Chief Minister gave 'real hero' honor to Awaaz district coordinator Shivam Tiwari

आवाज के निदेशक प्रशांत दुबे, सहित सहकर्मियों ने दी शुभकामनाएं

Chief Minister gave ‘real hero’ honor to Awaaz district coordinator Shivam Tiwari: भोपाल. मुख्यमंत्री Chief Minister शिवराज सिंह चौहान ने मानव दुव्र्यापार पर काम करने वाली संस्था, Awaaz आवाज के छतरपुर जिला समन्वयक शिवम तिवारी को गुरुवार को वल्लभ भवन, भोपाल में ‘असली हीरो’ सम्मान से सम्मानित किया। बता दें कि तिवारी को यह सम्मान उनके द्वारा एक नाबालिग के मानव दुव्र्यापार के प्रकरण में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए दिया गया है। तिवारी को Chief Minister मुख्यमंत्री चौहान ने प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया।

Chief Minister gave ‘real hero’ honor to Awaaz district coordinator Shivam Tiwari

10 साहसिक व्यक्तियों को सम्मान
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश पुलिस की महिला सुरक्षा शाखा द्वारा प्रदेश के अलग-अलग जिलों से महिला सुरक्षा और अपराध की रोकथाम के लिए छतरपुर, मुरैना, दमोह, इंदौर और बड़वानी जिलों से कुल 10 साहसिक व्यक्तियों को इस सम्मान के लिए चुना गया। Awaaz शिवम तिवारी ने जिस प्रकरण में साहसिक काम किया वह इस प्रकार है।

Chief Minister gave ‘real hero’ honor to Awaaz district coordinator Shivam Tiwari

इस प्रकार रहा प्रकरण
14 अप्रेल 2022 को ओडिसा के संबलपुर जिले की 14 वर्षीय बालिका को उसकी सगी मामी और उसकी सहेली ने मिलकर अच्छी शिक्षा और घरेलू काम दिलाने का वादा कर मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में जटाशंकर धाम के पास एक गांव में ले आए। इसके बाद बिचौलियों की मदद से स्थानीय व्यक्ति को बाल विवाह के लिए 70 हजार रुपए में बेच दिया। यहां से बालिका किसी तरह भागकर छतरपुर पहुंची। तभी कुछ जागरूक लोगों ने Awaaz शिवम तिवारी को फोन कर बच्ची के बारे में जानकारी दी।

Chief Minister gave ‘real hero’ honor to Awaaz district coordinator Shivam Tiwari

चार आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
Awaaz शिवम ने चाइल्ड लाइन को सूचना देकर बच्ची को बाल कल्याण समिति (बाकस) के पास पहुंचाया। चाइल्ड लाइन ने बाकस के माध्यम से बच्ची के पुनर्वास के प्रयास किए। इस मामले में 4 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई। तिवारी ने इस प्रकरण में बालिका को दुभाषिया उपलब्ध कराया, उसके सकुशल घर पहुंचाने की व्यवस्था की और अभी भी बालिका के सम्पर्क में है और उसके पुनर्वास के लिए प्रयास कर रहे हैं।

Chief Minister gave ‘real hero’ honor to Awaaz district coordinator Shivam Tiwari

आवाज संस्था छह जिलों में कर रही काम
बता दें कि Awaaz आवाज जनकल्याण समिति (भोपाल) विगत एक दशक से बाल दुव्र्यापार, बाल संरक्षण, महिला सशक्तिकरण और युवाओं के साथ कौशल उन्नयन के लिए लगातार कार्य कर रही है। Awaaz संस्था द्वारा मध्यप्रदेश के 6 जिलों छतरपुर, सागर, बैतूल, कटनी, मंडला और बालाघाट जिले में बाल तस्करी की रोकथाम के लिए सघनता से कार्य किया जा रहा है।

Chief Minister gave ‘real hero’ honor to Awaaz district coordinator Shivam Tiwari

संस्था द्वारा पुलिस विभाग, महिला और बाल विभाग व अन्य हितधारकों के प्रशिक्षण के अलावा जमीनी स्तर पर भी आमजन को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। शिवम तिवारी की इस उपलब्धि पर Awaaz आवाज के निदेशक प्रशांत दुबे, राज्य समन्वयक नितेश व्यास सहित अन्य सभी सहकर्मियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment