मध्य प्रदेश

सडक़ तक लगा रहे ठेला, ग्राहक रोड पर खड़े कर रहे वाहन, लग रहा जाम

Carts are being put till the road, vehicles are parked on the customer road, there is a jam
Carts are being put till the road, vehicles are parked on the customer road, there is a jam

Carts are being put till the road, vehicles are parked on the customer road, there is a jam

बागसेवनिया हाट-बाजार में वाहनों से जाम, राहगीरों को निकलना मुश्किल
Carts are being put till the road, vehicles are parked on the customer road, there is a jam: भोपाल. भेल क्षेत्र के बागसेवनिया में लगने वाले हाट-बाजार से दो पहिया चार पहिया वाहन चालकों के साथ राहगीरों को निकलना मुश्किल होता है। स्थानीय रहवासियों की माने तो हाट-बाजार को छोड़ दें तो भी रोजाना शाम को जाम की स्थित बन जाती है। रहवासियों का कहना है कि इस संबंध में कई बार नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को इस समस्या से अवगत करा चुके हैं, इसके बाद भी हालात जस के तस बने हुए हैं। बता दें कि इस मार्ग से दिन-रात वाहन चालकों की आवाजाही लगी रहती हे।

बाजार में सडक़ संकरी होने और दुकानदारों द्वारा सडक़ किनारे तक अतिक्रमण किए जाने से एक साथ चार पहिया दो वाहनों का निकलना मुश्किल हो जाता है। वहीं कुछ लोग सामान खरीदने के लिए अपने वाहनों को मुख्य सडक़ पर ही खड़ा कर देते हैं। ऐसे में दूसरे वाहन नहीं निकल पाते ओर जाम के हालात बनते हैं। इस संबंध मे शहर के जागरूक नागरिक तनिश मेहरा ने सरकार से बाजार शिफ्ट कराए जाने के साथ ही सडक़ को चौड़ी किए जाने की मांग की है।

हाट-बाजार के दिन बढ़ जाती है परेशानी
बता दें कि यहां सप्ताह में लगने वाले हाट-बाजार के दिन वाहन चालकों के साथ राहगीरों की मुश्किलें बढ़ जाती हैं। जहां एक ओर वाहन चालक अपने वाहनों को सडक़ पर खड़े कर देते हैं तो दूसरी ओर ठेला दुकानदार सामान की बिक्री करने के लिए कई बार सडक़ पर ही ठेला खड़े कर देते हैं। वाहन चालकों और ग्राहकों द्वारा ऐसा करने से मना करने पर लडऩे को तैयार हो जाते हैं। ऐसे में ग्राहक या फिर वाहन चालक भी वहां से चलते बनते हैं। इनके खिलाफ नगर निगम या फिर पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई भी नहीं की जाती, जिससे इन ठेला दुकानदारों और अतिक्रमण कारियों के हौसले बुलंद हैं। इस मार्ग से कई कॉलोनियों के साथ कटारा हिल्स आदि के लिए लोग आते-जाते हैं।

बागसेवनिया थाने से लेकर राजा भोज तक सडक़ किनारे अतिक्रमण किए जाने से सडक़ संकरी हो गई है। इससे वाहन चालकों के साथ राहगीरों को निकलने में भारी परेशानी होती है। हाट-बाजार के दिन रविवार आसपास कॉलोनियों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने आते हैं।
हरीश कुमार राम, स्थानीय रहवासी

बागसेवनिया से बाजार शिफ्ट किया जाना है। इसके लिए रेत बाजार में चबूतरा और टीनशेड बनाया जा रहा है। यहां बाजार के लिए जगह कम होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ठेला दुकानदार व्यवस्थित दुकान लगाएं तो कुछ हद तक समस्या का समाधान हो सकता है।
अंकित विश्वकर्मा, स्थानीय रहवासी

 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment