राजनीति

CAA पर दिल्ली से चेन्नई तक विरोध, जो मुगल-अंग्रेज न कर पाए वो राहुल करना चाहते हैं: गिरिराज सिंह

नई दिल्ली
नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA), नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (NRC) के विरोध में देशभर में प्रदर्शन जारी है. आज भी राजधानी दिल्ली में विरोध प्रदर्शन जारी रहा, आज सीपीआई-AIMIM-भीम आर्मी समेत कई संगठन यूपी भवन के बाहर प्रदर्शन किया. बिना अनुमति के प्रदर्शन करने वाले 213 लोगों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है. इसके अलावा देश के कई हिस्सों में CAA के विरोध, समर्थन में प्रदर्शन जारी रहा.
भोपाल में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में निकला मार्च
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में गुरुवार दोपहर को CAA के समर्थकों ने बड़ा मार्च निकाला. गुरुवार दोपहर भोपाल के एमपी नगर जोन-1 से शुरू होने के बाद ये पैदल मार्च एमपी नगर जोन-2 से होता हुआ बोर्ड ऑफिस चौराहे तक पहुंचा और वापस एमपी नगर जोन-1 में आकर खत्म हुआ. इस पैदल मार्च में सैंकड़ों CAA समर्थक मौजूद थे. इस पैदल मार्च में वकील, डॉक्टर, छात्रों समेत सैंकड़ों लोग मौजूद थे. वहीं कई बीजेपी कार्यकर्ता भी पैदल मार्च में शामिल हुए.
बिजनौर हिंसा में घायल लोगों से मिलने पहुंचे योगी सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल

बिजनौर हिंसा में घायल लोगों से मिलने पहुंचे योगी सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल से जब पूछा गया कि वे मृतकों के परिजनों से मिलने क्यों नहीं गए तो उन्होंने कहा कि मैं दंगाइयों के घर क्यों जाऊं. मुझे वहां क्यों जाना चाहिए. वो दंगा कर रहे थे, वो कैसे समाज का हिस्सा हो सकते हैं. यह कोई हिन्दू-मुस्लिम का मामला नहीं है.
 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment