राजनीति

CAA-NRC के खिलाफ कांग्रेस का धरना टला, अब कल होगा

 
नई दिल्ली 

नागरिकता संशोधन कानून और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन्स यानी एनआरसी के खिलाफ दिल्ली के राजघाट में होने वाले धरना प्रदर्शन को कांग्रेस पार्टी ने एक दिन टाल दिया है. अब कांग्रेस पार्टी रविवार के बजाय सोमवार को धरना प्रदर्शन करेगी.

कांग्रेस के महासचिव के. सी. वेणुगोपाल ने बयान जारी कर बताया कि कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता सोमवार को राजघाट स्थित महात्मा गांधी की समाधि के पास सत्याग्रह करेंगे. यह सत्याग्रह दोपहर बाद तीन बजे से शुरू होगा और रात 8 बजे तक चलेगा. कांग्रेस पार्टी का यह धरना बाबा साहेब भीमराव अंबेडर के संविधान को बचाने और तानाशाही सरकार के खिलाफ है.

सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी धरना में शामिल होंगे. इसके अलावा कांग्रेस के कई दिग्गज नेता भी इस धरना प्रदर्शन में शामिल हो सकते हैं. इससे पहले रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के रामलीला मैदान में रैली करेंगे. पीएम मोदी से चंद दिनों पहले कांग्रेस पार्टी ने भी रामलीला मैदान में रैली की थी.
 
रैली को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी ने भी संबोधित किया था. इस आंदोलन में कांग्रेस नेताओं ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए जनता से घरों से निकल आंदोलन करने का आह्वान किया था. सीएए को लेकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है, वहीं सरकार हिंसक आंदोलन के लिए विपक्ष को जिम्मेदार बता रही है.

बता दें कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी शुक्रवार को नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ चल रहे प्रोटेस्ट में पहुंची भी थीं. वहीं सोनिया गांधी ने वीडियो जारी कर मोदी सरकार पर जनता की आवाज को दबाने का आरोप लगाया था.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment