नई दिल्ली
नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन्स (एनआरसी) को लेकर देश की जनता क्या सोचती है? इसको लेकर 19 राज्यों के 97 संसदीय क्षेत्रों और 194 विधानसभा क्षेत्रों में सर्वे किया. इसमें 12,141 लोगों से बात की गई और उनकी राय जानने की कोशिश की गई.
सर्वे के मुताबिक सीएए पर 41 फीसदी लोग मोदी सरकार के साथ हैं, जबकि 26 फीसदी लोग विरोध करते हैं और इसे भेदभावपूर्ण बताते हैं. इसके अलावा 33 फीसदी लोगों सीएए से अनजान हैं. हालांकि मोदी सरकार लोगों को सीएए के बारे में समझाने के लिए लगातार अभियान चला रही है.
वहीं, एनआरसी के समर्थन में 49 फीसदी लोग हैं, जबकि विरोध में 26 फीसदी लोग हैं. इसके अलावा 25 फीसदी लोगों ने इस पर अपनी राय नहीं रखी या फिर उनको इसकी जानकारी नहीं है. सर्वे के मुताबिक 32 फीसदी अल्पसंख्यकों का कहना है कि सीएए और एनआरसी से डर नहीं है. हालांकि ज्यादातर अल्पसंख्यकों में असुरक्षा की भावना है.