CAA: नीतीश कुमार के बयान पर बिहार सरकार के मंत्री संजय झा ने साफ की स्थिति 

 पटना 
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक दिवसीय विशेष सत्र के दौरान नागरिकता संसोधन विधेयक (CAA) और भारतीय राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) को लेकर सरकार और अपनी पार्टी की स्थिति स्पष्ट की। इस दौरान उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि एनआरसी का तो कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है। नीतीश कुमार  ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा जातिगत जनगणना, एनपीआर और सीएए पर सदन में चर्चा कराए जाने की मांग की ओर इशारा करते हुए कहा कि उन्हें कोई एतराज नहीं है।

नीतीश कुमार ने सदन को संबोधित करते हुए कहा था कि हर चीज पर चर्चा होनी चाहिए। अगर किसी चीज को लेकर लोगों के मन में अलग-अलग राय है, उसपर चर्चा होनी चाहिए। उनकी राय है कि सदन के अगले सत्र में इसमें इन विषयों पर चर्चा हो।
 
नीतीश कुमार के इस बयान पर राजनीति तेज हो गई। कई लोग उनके इस बयान को सीएए के विरोध के तौर पर देखने लगे। सीएम नीतीश के इस बयान के बाद उठे सियासी बयानबाजी पर बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री और नीतीश कुमार के करीबी संजय झा ने विराम लगा दिया।

जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव संजय झा ने ट्वीट कर नागरिकता कानून पर अपनी पार्टी (जेडीयू) की स्थिति को साफ कर दिया। उन्होंने लिखा, 'लोकसभा और राज्यसभा में सीएबी को मंजूरी मिलने के साथ ही अब सीएए एक कानून बन चुका है, जिसका समर्थन जेडीयू ने किया था। हमारी पार्टी और राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार इस मामले पर स्टैंड क्लियर है। हम आज भी इसके लिए प्रतिबद्ध हैं।' 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment