देश मध्य प्रदेश राजनीति

जल जीवन मिशन में देश का माडल बना बुरहानपुर जिला

Burhanpur district became the country's model in Jal Jeevan Mission

जिले के सभी 254 गांव में “हर घर जल” योजना से पानी पहुंचाया जा रहा है
जल जीवन मिशन में अब तक प्रदेश के 51 लाख 15 हजार से अधिक ग्रामीण परिवारों को नल से जल उपलब्ध कराया गया है
Burhanpur district became the country’s model in Jal Jeevan Mission : दिल्ली/ भोपाल. जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन में देश में सर्वोत्तम प्रदर्शन के लिए मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले को प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार मिलने की सबसे ज्यादा खुशी बुरहानपुर की महिलाओं को हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को नई दिल्ली में सिविल सेवा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बुरहानपुर कलेक्टर भाव्या मित्तल को प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया। यह सरकार और नागरिकों के परस्पर सहयोग और समन्वय का परिणाम है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विकास कार्यक्रमों और प्रक्रियाओं में नवाचार को निरंतर प्रोत्साहित किया है।

महिलाओं के लिए अनूठा उपहार
प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार बुरहानपुर की महिलाओं के लिए अनूठे उपहार से कम नहीं है। जिला मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर बहादरपुर गांव की रेखा सुरेश सोनी अपने कठिन समय को याद करते हुए बताती हैं कि वे वर्ष 2000 में इस गांव में बहू बन कर आई थीं। पानी की परेशानी के कारण इस गांव में कोई रिश्ता करने को तैयार नहीं होता था। उस समय बहुत दूर से पानी लाना पड़ता था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से हमारे गांव में भरपूर पानी आने लगा है।

इससे पूरा गांव भी हरा-भरा हो गया है। हम सबको पीने के लिए साफ पानी मिल रहा है। ऐसे में पानी के कारण होने वाली बीमारियां और स्वास्थ्य की समस्याएं भी कम हो रही हैं। पहले पानी लाने में जो समय बर्बाद होता था, अब वह समय हम अपने दूसरे कामों में लगा रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हमारे लिए बहुत अच्छा काम किया है। इसी गांव की दीपिका श्याम सोनी बताती हैं कि गांव में पानी से संबंधित बहुत सारी परेशानियां थी। नई बहुओं को भी दूर कुओं से पानी लाना पड़ता था। अब पानी मिलने से हमारी बड़ी समस्या खत्म हो गई है।

मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री का जताया आभार
जिला मुख्यालय से 17 किलोमीटर दूर बम्भाड़ा ग्राम पंचायत की सरपंच सविता प्रमोद सागर ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि हमारे यहां पानी की बहुत समस्या थी। अब हमें भरपूर पानी मिल रहा है। हर घर में पानी पहुंच गया है। सरकार ने पानी की बहुत अच्छी व्यवस्था हमारे गांव में की है। हम सब गांव वालों के साथ ही ग्राम पंचायत की ओर से मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री का बहुत आभार मानते हैं। इसी गांव की प्रियंका खड़से बताती हैं कि रोज चिंता रहती थी कि सुबह पानी भरने जाना है। कई कामकाजी महिलाएं पानी भरने के कारण काम पर जाने में लेट हो जाती थीं। अब कई काम आसान हो गए हैं।

बुरहानपुर ने देश को एक नई दिशा दिखाई
बुरहानपुर जिले ने जल जीवन मिशन से हर घर में नल से शुद्ध पेयजल पहुंचाने की अभूतपूर्व और गौरवपूर्ण उपलब्धि प्राप्त की है। बुरहानपुर को देश में पहला हर घर जल सर्टिफाइड जिला बनने का गौरव प्राप्त हुआ है। हर गांव में पानी पहुंचा कर बुरहानपुर ने देश को एक नई दिशा दिखाई है। जल जीवन मिशन में अब तक प्रदेश के 51 लाख 15 हजार से अधिक ग्रामीण परिवारों को नल से जल उपलब्ध कराया गया है। सभी 254 गांव में “हर घर जल” योजना से पानी पहुंचाया जा रहा है। ये गांव “हर घर जल” प्रमाणित हुए हैं।

 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment