मध्य प्रदेश मनोरंजन

भोजपाल महोत्सव मेला में बीएसएफ लगाएगा हथियारों की प्रदर्शनी

BSF will organize exhibition of weapons in Bhojpal Mahotsav Mela
BSF will organize exhibition of weapons in Bhojpal Mahotsav Mela

BSF will organize exhibition of weapons in Bhojpal Mahotsav Mela

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से गुलजार रहा मंच, आर्के स्ट्रा के कलाकारों ने बांधा समां

BSF will organize exhibition of weapons in Bhojpal Mahotsav Mela भोपाल. राजा भोज की नगरी भेल दशहरा मैदान पर चल रहा Bhojpal Mahotsav Mela भोजपाल महोत्सव मेला इन दिनों शबाब पर है। Bhojpal Mahotsav Mela मेला मंच पर नित नए आयोजन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जा रही हैं। गुरुवार को Bhojpal Mahotsav Mela मेला मंच पर आर्केस्ट्रा के कलाकारों द्वारा एक से बढक़र सुमधुर गानों की प्रस्तुति दी गई। भोपाल के कलाकारों द्वारा बैंड की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आरएसएस के क्षेत्रीय सह प्रचार प्रमुख अशोक पोरवाल रहे। इस मौके पर Bhojpal Mahotsav Mela मेला अध्यक्ष सुनील यादव, महामंत्री हरीश कुमार राम, उपाध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी, जाहिद खान, शैलेंद्र सिंह जाट, सुनील शाह, दीपक वैरागी, आफताब सिद्दकी, महेंद्र नामदेव, अखिलेश नागर, विनय सिंह, चंदन वर्मा, वाहिद खान, केश कुमार शाह, मधु भवनानी, गोपाल शर्मा, सुनील वैष्णव के साथ ही मेला समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

BSF will organize exhibition of weapons in Bhojpal Mahotsav Mela

बीएसएफ लगाएगा हथियारों की प्रदर्शन, देगा बैंड की प्रस्तुति
शुक्रवार को Bhojpal Mahotsav Mela मेला मंच और परिसर में बीएसएफ द्वारा आधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी और जवानों द्वारा बैंड की प्रस्तुति दी जाएगी। आश्रु गैस इकाई सीमा सुरक्षा बल टेकनपुर ग्वालियार द्वारा भारत के ७५वें स्वतंत्रता वर्षगांठ के उपलक्ष्य में बीएचईएल ग्राउंड दशहरा मैदान पर चल रहे Bhojpal Mahotsav Mela भोजपाल महोत्सव मेले में १६ दिसम्बर को सुबह १० बजे से रात १० बजे तक आश्रु गैस एम्यूनेश और हथियारों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। साथ ही राष्ट्रीय एकता और अखंडता में सीमा सुरक्षा बल के योगदान को दर्शाने के लिए फोटो गैलरी भी प्रदर्शित की जाएगी। इस मौके पर सीमा सुरक्षाबल के बैंड द्वारा देशभक्ति धुनों को भी बजाया जाएगा। यह आयोजन मुख्य रूप से स्कूल, कॉलेज के छात्र-छात्राओं को सीमा सुरक्षा बल और उसकी आश्रु गैस इकाई के बारे में जानकारी देने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

BSF will organize exhibition of weapons in Bhojpal Mahotsav Mela

शनिवार को संगीतमय नाटकीय रामलीला की प्रस्तुति
Bhojpal Mahotsav Mela मेला मंच पर शनिवार १७ दिसम्बर को संगीतमय नाटकीय रामलीला की प्रस्तुति दी जाएगी। संस्कृति कला संगम नई दिल्ली द्वारा दी जाने वाली इस प्रस्तुति में तीन घंटे में संस्था के २५ कलाकारों द्वारा सम्पूर्ण रामलीला की प्रस्तुति दी जाएगी।

BSF will organize exhibition of weapons in Bhojpal Mahotsav Mela

रविवार को बॉलीवुड नाइट
मेला मंच पर रविवार को बॉलीवुड नाइट की प्रस्तुति दी जाएगी। इसमें बॉलीवुड की प्लेबैक सिंगर मुम्बई की प्रकृति गिरी और रित्विजा अपनी प्रस्तुति देंगी। इन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपनी आवाज दे चुकी हैं।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment