नई दिल्ली
पुलिस, अस्पताल या रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) में सरकारी नौकरी का सपना देखने के लिए अच्छी खबर है. इन विभागों में हजारों पदों पर सरकार ने वैकेंसी निकाली है. बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) के द्वारा भर्ती निकाली है. इसके तहत स्टेनो असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (BPSSC ASI Stenographer Recruitment 2020) के पद पर 133 भर्तियां की जाएंगी. इसके लिए 4 मार्च यानी आज से अप्लाई कर सकते हैं. अप्लाई के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.bpssc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन किया जा सकता है. चयनित उम्मीदवारों को 29200-92300 की पे स्केल के तहत वेतन दिया जाएगा. आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, आदि सभी पात्रता की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
AIIMS Raebareli faculty Recruitment 2020: रायबरेली AIIMS ने 158 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 8 अप्रैल है. इसके लिए उम्र सीमा 50 से 58 वर्ष रखी गई है. वैकेंसी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
कर्नाटक में जूनियर असिस्टेंट की भर्ती
KPSC Junior Assistant Recruitment 2020: कर्नाटक लोक सेवा आयोग (KPSC) ने जूनियर असिस्टेंट/सेकंड डिवीजन असिस्टेंट (RPC व HK) के खाली पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इससे संबंधित नोटिफिकेशन के मुताबिक 1568 पदों पर लोगों की भर्ती की जाएगी. इसके लिए योग्य उम्मीदवार 9 अप्रैल 2020 तक आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के पास 12वीं का प्रमाण पत्र और डिप्लोमा एवं आईटीआई सर्टिफिकेट का होना अनिवार्य है. RPC वैकेंसी से जुड़ी जानकारी के लिए यहां और HK की वैकेंसी से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
DRDO में भर्ती
DRDO Apprentice Recruitment 2020: डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) ने अप्रेंटिस के पदों पर वैकेंसी निकाली है. इसके तहत 116 पदों पर चयनित उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. चयनित उम्मीदवारों को 7700-8050 प्रति महीने की सैलरी मिलेगी. इसके लिए 18 से 27 साल तक की आयु वाले युवा अप्लाई कर सकते हैं. वैकेंसी से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.