मध्य प्रदेश

बोनस, इंसेंटिव आदि लंबित मांगों को लेकर बीएमएस ने किया आंदोलन

BMS did agitation for pending demands like bonus, incentive etc.

भारतीय मजदूर संघ 9-10 जून को नटराज गेट पर करेगा धरना-प्रदर्शन
BMS did agitation for pending demands like bonus, incentive etc: भोपाल भारतीय मजदूर संघ ने एसआईपी, इंसेंटिव, इन्सलरी आदि मांगों को लेकर फाउंड्री गेट स्थित क्रांति स्थल पर आंदोलन किया। इसमें सैकड़ों की संख्या में भेल कर्मचारी मौजूद रहे। कर्मचारियों ने बोनस, इंसेंटिव की मांग के साथ ही जल्द से जल्द जेसीएम बुलाने की मांग की। बीएमएस अध्यक्ष विजय सिंह कठैत ने कहा कि कर्मचारियों ने पसीना बहाकर इस कारखाने में उत्पादन पूर्ण किया।

 

प्रबंधन ने ट्राफिक शेयरिंग बैठक में भी अवगत कराया कि भेल की सभी यूनिटों को मिलकर 450 करोड़ से ज्यादा का मुनाफा हुआ है। अब प्रबंधन को कर्मचारियों को उनके रुके हुउ बोनस, इंसेंटिव स्कीम की बहाली करनी चाहिए, ताकि कर्मचारियों में उत्साह बना रहे। बीएमएस का कहना है कि जल्द से जल्द कर्मचारियों की लंबित मांगों का निराकरण किया जाना चाहिए। नहीं तो संघ उग्र आंदोलन करेगा। आंदोलन की अगली कड़ी में 9-10 जून को नटराज गेट पर बोनस और इंसेंटिव तथा जेसीएम की बैठक जल्द बुलाने की मांगों को लेकर आंदोलन किया जाएगा।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment