छत्तीसगढ़

‘BJP से ज्यादा हिंदूवादी है कांग्रेस, हम राम के नाम पर राजनीति नहीं करते’

रायपुर
अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Temple) निर्माण को लेकर देशभर में चल रही चर्चाओं के बीच छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू (Home Minister Tamradhwaj Sahu) ने बड़ा बयान दिया है. उन्‍होंने कहा कि बीजेपी (BJP) से ज्यादा हिंदूवादी (Hinduist) कांग्रेस (Congress) है. हिंदूवाद और राम मंदिर के नाम पर बीजेपी सिर्फ राजनीति करती है. बीजेपी वालों से ज्यादा कांग्रेसियों के घर राम का मंदिर है. भाजपाई (BJP) केवल राम के नाम से खाते हैं और हिंदूवादी बात करते हैं, लेकिन वे हिंदूवादी (Hinduist) नहीं हैं.

राजधानी रायपुर (Raipur) से बस्तर (Bastar) के लिए रवाना होने से पहले सोमवार को प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने मीडिया से चर्चा की. इस दौरान उन्‍होंने बीजेपी (BJP) के उस आरोप का जवाब दिया, जिसमें कहा गया था कि कांग्रेस राम को गोद लेने में जुटी है. इस पर गृहमंत्री ताम्रध्वज ने कहा कि जो लोग फैला रहे हैं कि बीजेपी से कांग्रेस ने राम (Ram) को हाईजैक कर लिया है, वो बताएं कि किस बीजेपी (BJP) वाले के घर राम (Ram) का मंदिर है? बीजेपी वालों से ज्यादा कांग्रेसियों के घर में राम का मंदिर है. सबसे ज्यादा हिंदूवादी कांग्रेसी हैं, सबसे ज्यादा मंदिर कांग्रेसी जाते हैं और सबसे ज्यादा मंदिर निर्माण कांग्रेसी करवाते हैं.

बता दें कि चित्रकोट उपचुनाव के लिए आज नामांकन की अंतिम तारीख है. आज ही कांग्रेस प्रत्याशी राजमन बेंजाम अपना नामांकन दाखिल करेंगे. कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में सीएम भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, बस्तर सांसद दीपक बैज समेत कई कांग्रेसी रायपुर से बस्तर रवाना हुए. इससे पहले ही ताम्रध्वज साहू ने मीडिया से चर्चा में राम और हिंदूवाद को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा. इस बयान के बाद अब प्रदेश की राजनीति में बयानबाजियों का दौर शुरू होना तय माना जा रहा है.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment