भोपाल
प्रदेश भर में भाजपा के सभी सांसदों के घर-दफ्तरों का कल कांग्रेस घेराव करने जा रही है। कांग्रेस का आरोप है कि केंद्र सरकार प्रदेश के साथ भेदभाव कर रही है। इसके चलते कल यह प्रदर्शन किया जाएगा। भोपाल में भी सांसद प्रज्ञा ठाकुर के रिवेरा टाउन स्थित घर का घेराव कांग्रेस के कार्यकर्ता करेंगे।
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से दिए गए निर्देश में कहा गया है कि तीस नवम्बर को प्रदेश भर के भाजपा के सभी 28 सासंदों के घर या दफ्तर का घेराव कर उन्हें ज्ञापन दिया जाए। ताकि प्रदेश के साथ हो रहे भेदभाव को लेकर वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित केंद्र सरकार से बात करें। इस ज्ञापन में बताया जाएगा कि केंद्र सरकार ने प्रदेश का कितना पैसा विभिन्न योजनाओं में रोक रहा है। इसके साथ ही प्रदेश में हुई अतिवृष्टि और बाढ़ प्रभावितों के लिए राहत राशि और दिए जाने को लेकर भी सांसदों को ज्ञापन दिया जाएगा। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने अतिवृष्टि और बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए अब तक सिर्फ एक हजार करोड़ रुपए की प्रदेश सरकार को दिए हैं।
महाराष्ट में हुए एनसीपीस और शिवसेना के गठबंधन का असर यहां पर भी देखने को मिल रहा है। कांग्रेस ने एनसीपी और शिवसेना को केंद्र सरकार के खिलाफ कल होने वाले प्रदर्शन में शामिल होने का न्यौता दिया है। गुरुवार को पीसीसी में एनपीसी के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र भटनागर और शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष धनराज दुबे पहुंचे थे। इस दौरान उनसे प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष चंद्रप्रभाष शेखर, प्रकाश जैन और प्रदेश महामंत्री राजीव सिंह ने दोनों ही दलों के अध्यक्षों को केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस के प्रदार्शन में शामिल होने की बात की है। दोनों ने ही अपनी सहमति दे दी है।