मध्य प्रदेश

BJP विधायकों से मिलने गुरुग्राम पहुंचे शिवराज, रात को साथ ले जा सकते हैं भोपाल

भोपाल
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में जारी पॉलिटिकल ड्रामे के बीच पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) गुरुग्राम पहुंच गए हैं. यहां पर एक होटल में बीजेपी के विधायकों को रोका गया है. इन्हीं विधायकों से मिलने शिवराज रविवार दोपहर गुरुग्राम पहुंचे. वहीं चर्चा यह भी है कि बीजेपी और ज्योतिरादित्य सिंधिया के विधायकों को रविवार रात 10 बजे विशेष विमान से लेकर खुद शिवराज सिंह दिल्ली से भोपाल पहुंच सकते हैं.

इससे पहले शनिवार देर रात राज्यपाल लालजी टंडन ने बहुमत परीक्षण के लिए पत्र लिखकर निर्देश जारी किए हैं. इस पत्र में कहा गया है कि मध्य प्रदेश विधानसभा का सत्र 16 मार्च 2020 को प्रातः 11 बजे प्रारंभ होगा और मेरे अभिभाषण के तत्काल बाद एकमात्र कार्य विश्वास प्रस्ताव पर मतदान होगा. विश्वासमत मत विभाजन के आधार पर बटन दबाकर ही होगा और अन्य किसी तरीके से नहीं किया जाएगा.

वहीं, शनिवार को विधानसभा के स्पीकर एनपी प्रजापति ने इन 6 बागी विधायकों के इस्तीफे स्वीकार कर लिए. इससे पहले, शुक्रवार को राज्यपाल लालजी टंडन ने कमलनाथ सरकार में शामिल सिंधिया समर्थक 6 मंत्रियों को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया था.

वहीं, शनिवार को कांग्रेस ने अपने विधायकों को व्हिप जारी किया है. विधानसभा के बजट सत्र और राज्यसभा चुनाव में पार्टी विधायकों को सदन में मौजूद रहने के लिए कहा है. पार्टी ने कहा है कि व्हिप का उल्लंघन करने वाले विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment