रायपुर
बीजेपी (BJP) में मंडल चुनाव के बाद बवाल मचा हुआ है. दरअसल, जो मंडल अध्यक्ष चुने जा रहे हैं उस पर लगातार विवाद हो रहा है. बीजेपी के कई बड़े दिगग्जों की शिकायत है कि मंडल अध्यक्षों का चुनाव बीजेपी की राष्ट्रीय महासचिव सरोज पाण्डेय (National General Secretary Saroj Pandey) अपने एकाधिकार से कर रही हैं. बीजेपी के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में भी इसी बात पर कई बड़े नेता बिफर गए थे. बीजेपी में संगठन चुनाव के चलते फूट और बढ़ती जा रही है. ये नाराजगी है बीजेपी की राष्ट्रीय महासचिव सरोज पाण्डेय को लेकर.
दरअसल, बीजेपी के ही कई दिगग्जों की ये शिकायत है कि राष्ट्रीय महासचिव मंडल अध्यक्षों के चुनाव को लेकर मनमानी कर रही हैं. बीजेपी प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में भी कई दिग्गजों ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेण्डी के साथ ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने जमकर गुस्सा निकाला और यहां तक कहा कि क्या दुर्ग-भिलाई केंद्र शासित प्रदेश बन गया है जहां संगठन की नहीं चल रही है.
इस विवाद के बाद अब दुर्ग भिलाई में मंडल अध्यक्षों के चुनाव की जांच कराई जाएगी. इसके पहले दुर्ग सांसद विजय बघेल ने भी राष्ट्रीय महासचिव सरोज पाण्डे के खिलाफ भी मोर्चा खोल दिया था. वहीं बड़े नेताओं की नाराजगी के बाद जांच होने तक पूरे चुनाव पर स्टे लगा दिया गया है. इस मसले पर बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह (Former CM Dr. Raman Singh) ने कहा कि शिकायत पर जानकारी ली जाएगी.
वहीं बीजेपी की इस रस्साकशी पर कांग्रेस चुटकी ले रही है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) का कहना है कि बीजेपी में लगातार फूट बढ़ती जा रही है. इस वजह से विवाद हो रहा है.