फतेहाबाद, हरियाणा
चुनाव प्रचार में नेता जमकर वादे करते हैं. कई बार वो वोट की खातिर जनता को लुभाने के लिए अपनी सीमाओं से पार जाकर भी बयानबाजी करने लगते हैं. ऐसा ही एक बयान हरियाणा के फतेहाबाद से सामने आया है. यहां से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दूराराम बिश्नोई ने जनता से वादा किया है कि जब मैं विधायक बनूंगा तो आपकी सारी दिक्कतें खत्म हो जाएंगी.
दिलचस्प बात ये है कि फतेहाबाद सीट से हरियाणा विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमा रहे दूराराम बिश्नोई वोटरों से ऐसी दिक्कतें खत्म करने का वादा कर रहे हैं, जिन्हें करने की इजाजत कानून नहीं देता है.
मसलन, बीजेपी प्रत्याशी दूराराम ने जनता को भरोसा दिलाते हुए कहा, 'आप सब मुझे यहां से विधायक बनाकर भेजोगे, नशे की बात है, एजुकेशन की बात है, मोटर वाले आपका चालान कर दें, ये जो छोटी-मोटी दिक्कतें हैं, जब आपका बेटे एमएलए बनेगा अपने आप खत्म हो जाएगी.'
यानी शिक्षा की समस्याएं दूर करने के साथ-साथ दूराराम बिश्नोई ने वोटरों से ये वादा भी कर दिया कि न आपको चालान की परेशानी होगी और न नशे की.
बता दें कि दूराराम बिश्नोई कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई के कजिन हैं और हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए थे.