भोपाल
भाजपा ने संगठन चुनाव के लिए जिला निर्वाचन अधिकारियों की नियुक्ति कर दी है। ये इसी माह सितम्बर से शुरू होने वाली चुनावी प्रक्रिया में बूथ, मंडल, जिला अध्यक्ष और प्रदेश प्रतिनिधियों के निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी कराएंगे।
संगठन द्वारा जारी चुनाव अधिकारियों की सूची के मुताबिक मुरैना में बाबूसिंह रघुवंशी, भिण्ड में अनिल जैन, दतिया में रायसिंह सेंधव, ग्वालियर नगर में कैलाश सोनी, ग्वालियर ग्रामीण में विजेन्द्र सिंह सिसोदिया, श्योपुर में चेतन्य कश्यप, शिवपुरी में जसवंत सिंह हाड़ा जिला चुनाव अधिकारी बनाए गए हैं। गुना में राधेश्याम यादव, अशोकनगर में बंशीलाल गुर्जर, सागर में अरविन्द भदौरिया, टीकमगढ़ में विवेक शेजवलकर, छतरपुर में लालसिंह आर्य, दमोह में वेदप्रकाश शर्मा, पन्ना में राजेश सोलंकी, रीवा में प्रभात साहू, सतना में विश्वास सारंग, सीधी में गजेन्द्र पटेल, सिंगरौली में लोकेन्द्र पाराशर, शहडोल में उमेश शुक्ला, अनुपपूर में वीरेन्द्र कावड़िया, उमरिया में दीपक जोशी, जबलपुर नगर में मोहन यादव, जबलपुर ग्रामीण में बृजेन्द्र प्रताप सिंह, कटनी में जयसिंह कुशवाह, डिण्डोरी में महेन्द्र यादव, मण्डला में कमल पटेल, बालाघाट में अभय चौधरी, सिवनी में गणेश सिंह, नरसिंहपुर में अजयप्रताप सिंह, छिन्दवाड़ा में व्ही.डी. शर्मा, होशंगाबाद में गौरीशंकर बिसेन, हरदा में संध्या राय चुनाव अधिकारी होंगे। बैतूल में आशीष दुबे, भोपाल नगर राजेन्द्र शुक्ला, भोपाल ग्रामीण में ओम सोनी, रायसेन में मधु वर्मा, विदिशा में दिलीप पटोंदिया, सीहोर में कविता पाटीदार, राजगढ़ में जीतू जिराती, इन्दौर नगर में भूपेन्द्र सिंह, इन्दौर ग्रामीण में मनोहर उंटवाल, खण्डवा में आलोक संजर, बुरहानपुर में आलोक शर्मा, खरगौन में पंकज जोशी, बड़वानी में भगबानदास सबनानी, अलीराजपुर में धु्रवनारायण सिंह, झाबुआ में इंदरसिंह परमार, धार में रामपाल सिंह, उज्जैन नगर में रामेश्वर शर्मा, उज्जैन ग्रामीण में सुजीत जैन, शाजापुर में माधव सिंह दांगी, आगर में दुगार्लाल विजय, देवास में सुधीर अग्रवाल, रतलाम में विनोद गोटिया, मंदसौर में अर्चना चिटनीस तथा नीमच में संजीव कांकर जिला चुनाव अधिकारी की भूमिका निभाएंगे।