रायपुर
केंद्र सरकार ने 2500 रुपये समर्थन मूल्य पर धान खरीदने के भूपेश बघेल के प्रस्ताव को नकार दिया था। अब मुख्यमंत्री अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ इसी मुद्दे पर कल शाम पांच बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे। बघेल ने पत्र लिखकर मुलाकात के लिए समय माँगा था।
आखिरी उम्मीद
धान खरीदी से केंद्र के इंकार के बाद भूपेश बघेल सरकार की ये आखिरी उम्मीद है। उन्होंने पीएमओ से भी इस मामले में संपर्क किया था लेकिन प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी इस समय विदेश दौर पर हैं ऐसे में इस मुद्दे पर कृषि मंत्री उनसे चर्चा करेंगे। भूपेश बघेल ने पीएमओ को पत्र लिखकर कहा है कि मामला खाद्य विभाग से जुड़ा है इसलिए खाद्य मंत्री भी बैठक में मौजूद रहें तो फैसला लेने में आसानी होगी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने कैबिनेट मंत्रियों संग राष्ट्रपति से मुलाकात कर उन्हें इस सन्दर्भ में जानकारी देंगे। आपको बता दें की धान खरीदी को लेकर छत्तीसगढ़ की राजनीति में घमासान मचा हुआ है। विपक्ष सरकार के समर्थन 2500 के मूल्य का वादा पूरा करने की बात कह रही है।