मध्य प्रदेश

BJP: जिलाध्यक्षों के लिए दिनभर चली रायशुमारी

भोपाल
भाजपा जिला अध्यक्ष चुनाव के लिए अधिकतम 55 साल की उम्र सीमा तय होने के बाद इस उम्र तक के सीनियर नेता आज जिलों में सक्रिय रहे। इनके द्वारा रायशुमारी में शामिल कमेटी के  माध्यम से अपना नाम पैनल के माध्यम से प्रदेश संगठन तक पहुंचाने की जोर आजमाईश चलती रही। कई नेताओं ने संघ और राष्ट्रीय पदाधिकारियों व प्रदेश के नेताओं के माध्यम से जिला अध्यक्षों के पैनल में एंट्री मारने का भी प्रयास किया है।

उधर प्रदेश संगठन महामंत्री से चुनावी प्रशिक्षण लेकर रायशुमारी के लिए पहुंचे निर्वाचन अधिकारी भी इलेक्शन में सबको सुनने में जुटे रहे। भाजपा के जिला अध्यक्ष पद के लिए प्रदेश के 51 जिलों में रायशुमारी का काम निर्वाचन अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। इस रायशुमारी में सर्व सम्मति से तीन नामों के पैनल बनाने का काम किया जाना है जिसकी रिपोर्ट प्रदेश संगठन को भेजी जाएगी और यहीं से जिला अध्यक्षों के निर्वाचन की घोषणा की जानी है। जिला अध्यक्ष के चुनाव के लिए जिन पदाधिकारियों को रायशुमारी में शामिल किया गया है, उनमें मंडल अध्यक्ष, मंडलों से चुनकर आए जिला प्रतिनिधि, वर्ष 2018 में पार्टी से चुनाव लड़ने वाले नेता, जिला पंचायत अध्यक्ष महापौर, नगर निगम अध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, मोर्चों के प्रदेश अध्यक्ष और महामंत्री, कोआपरेटिव बैंक के जिला अध्यक्ष शामिल हैं। इसके अलावा कई जिलों में पूर्व विधायक भी पहुंचे हैं।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment