खेल मध्य प्रदेश

बालक वर्ग में भोपाल प्रथम, टीकमगढ़ द्वितीय, तीसरे स्थान पर इंदौर की टीम रही

In the boys category, Bhopal stood first, Tikamgarh second, Indore team stood third.

36वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का समापन
In the boys category, Bhopal stood first, Tikamgarh second, Indore team stood third: भोपाल. सीआईएसफ खेल मैदान सिक्योरिटी लाइन गोविंदपुरा में भोपाल जिला सॉफ्टबाल संघ और एमकेएन स्पोट्र्स अकेडमी के तत्वावधान में आयोजित 36वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर सॉफ्टबॉल (बालक और बालिका) प्रतियोगिता का रविवार को फायनल मुकाबले के साथ समापन हो गया। बालक वर्ग में सेमीफ़ाइनल मैच टीकमगढ़ और इंदौर के बीच खेला गया, जिसमें टीकमगढ़ ने इंदौर को 2-1 से हराया। दूसरा मैच भोपाल और देवास के बीच खेल गया, जिसमें भोपाल ने 4-2 से जीत हासिल की।

फ़ाइनल मैच टीकमगढ़ और भोपाल के बीच खेला गया। इसमें भोपाल ने 7-3 के अंतर से जीत हासिल कर विजेता रहा। दूसरे दिन का क्वॉर्टर फ़ाइनल मैच बालिका भोपाल और बैतूल के बीच खेला गया, इसमें भोपाल ने 2-0 से जीत हासिल की। दूसरा मैच इंदौर और धार के बीच खेला गया, इसमें इंदौर 10-1 से विजयी रहा। तीसरा मैच उज्जैन और देवास के मध्य खेला गया, जिसमें देवास ने 10 रनों से जीत हासिल की।

चौथा मैच टीकमगढ़ और नर्मदापुरम के बीच खेला गया, इसमें टीकमगढ़ 7 और नर्मदापुरम का 0 स्कोर रहा। फ़ाइनल मैच भोपाल और इंदौर के मध्य खेला गया, जिसमें इंदौर ने भोपाल को 1-0 से हराकर विजेता बना। प्रथम स्थान पर इंदौर, द्वितीय पर भोपाल और तीसरे पर देवास की टीम रही।

पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि बीएचईएल भोपाल के कार्यपालक निदेशक एसएम रामानाथन, विशिष्ठ अतिथि पार्षद अशोक वाणी, एम रवि एडवोकेट, मध्यप्रदेश सॉफ़्ट्बॉल सचिव प्रवीण अनावकर, राकेश मिश्रा, सीजे जॉयसन, पंकज जैन, सुब्रमण्यम, विजय कुमार, लोकेश यादव, अफज़़ल खान, अजय साहू, सलोनी सिंह आदि मौजूद रहे।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment