मध्य प्रदेश मनोरंजन

रंग-विरंगे गुब्बारे छोडकऱ भोजपाल महोत्सव मेेले का आगाज

शहर के गणमान्य नागरिक और जनप्रतिनिधियों ने सुंदरकांड पाठ, भव्य आतिशबाजी के साथ किया शुभारंभ

Bhojpal Festival fair started by releasing colorful balloons

Bhojpal Festival fair started by releasing colorful balloons: भोपाल. राजा भोज और रानी कमलापति की पावन धरा भोपाल के भेल दशहरा मैदान पर सोमवार को भोजपाल महोत्सव मेले की शुरुआत की गई। Bhojpal Festival fair कार्यक्रम का शुभारंभ शाम सात बजे से देवलिया ग्रुप द्वारा सुंदरकांड की प्रस्तुति के साथ की गई। रात 10 बजे मुख्य अतिथि मेला समिति के संरक्षक, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष, पूर्व महापौर आलोक शर्मा ने भव्य आतिशबाजी के साथ रंग विरंगे गुब्बारे छोडकऱ Bhojpal Festival fair मेले का शुभारंभ किया। विशिष्ट अतिथि गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र की विधायक कृष्णा गौर, नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी, गिरीश शर्मा, जगदीश यादव, रविंद यति, भाषित दीक्षित रहे। इस मौके पर शहर के गणमान्य नागरिक और Bhojpal Festival fair मेला समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Bhojpal Festival fair started by releasing colorful balloons

बता दें कि राजधानी के बीचो-बीच 35 दिनों तक चलने वाला यह Bhojpal Festival fair मेला लगातार 8 वर्षों से शहरवासियों को व्यापारिक, सांस्कृतिक, सामाजिक और मनोरंजन के माध्यम से जोडऩे का काम करता आ रहा है। मेले में आने वाले लोगों के लिए भव्य स्वागत द्वारा, Bhojpal Festival fair मेले की यादों को संजोए रखने के लिए विभिन्न ज्योर्तिलिंगों के साथ टेडिशनल सेल्फी जोन बनाया गया है।

Bhojpal Festival fair started by releasing colorful balloons

Bhojpal Festival fair मेले के माध्यम से बॉलीवुड कलाकारों की प्रस्तुति, विभिन्न प्रदेशों की संस्कृतियों से शहरवासियों को रू-ब-रू कराने के साथ ही उभरते कलाकारों को अपनी प्रतिभा निखारने के लिए भव्य टे्रडिशनल मंच तैयार किया गया है। Bhojpal Festival fair मेला अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि Bhojpal Festival fair मेला लगाने का मुख्य उद्ेश्य सामाजिक समरसता को प्रगाढ़ करना, समाज की उभरती प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करना, महिला उद्यमियों, व्यवसाइयों को स्थान उपलब्ध कराना, पारिवारिक महोत्सव में मनोरंजन के साथ विविध प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों को उपलब्ध कराना है।

Bhojpal Festival fair started by releasing colorful balloons

मेला संयोजक विकास विरानी ने बताया कि Bhojpal Festival fair मेले में आने वाले लोगों के लिए नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा के लिए मिनी अस्पताल बनाया गया है। महामंत्री हरीश कुमार राम ने बताया कि Bhojpal Festival fair मेले में विभिन्न प्रकार की दुकानों के साथ ही लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस चौकी, फायर विग्रेड, 40 सिक्योरिटी गार्ड, मेला समिति के 40 से ज्यादा वालंटियर्स के साथ ही पूरे मेला परिसर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेगा। Bhojpal Festival fair मेले में आने वाले लोगों को वाहनों की पार्किंग के लिए बेहतर व्यवस्था की गई है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment