Uncategorized मध्य प्रदेश

भेल नगर प्रशासन ने छह साल में रोप दिए डेढ़ लाख से ज्यादा पौधे

BHEL city administration planted more than one and a half lakh saplings in six years
BHEL city administration planted more than one and a half lakh saplings in six years

BHEL city administration planted more than one and a half lakh saplings in six years

शहर से करीब पांच डिग्री सेल्सिय कम रहता है भेल क्षेत्र का तापमान
पर्यावरण संरक्षण के लिए 18 से 20 जगहों पर तैयार कर दिए सघन वन

जल संरक्षण के लिए तालाब बनाकर रोक रहे वर्षा का जल

BHEL city administration planted more than one and a half lakh saplings in six years भोपाल. तालाब, झील, सघन वन और हरी-भरी वादियों के बीच बसी राजधानी भोपाल कई मायनों में दूसरी जगहों से अलग है। यूं तो पूरा शहर पेड़-पौधों और बड़े-बड़े वृक्षों से आच्छादित है, पर इसी शहर में कुछ ऐसी भी जगहें हैं, जहां गर्मी के दिनों में भी सुबह-शाम आपको कंपकंपी आ जाएगी। ऐसे ही जगहों में से एक राजधानी का भेल क्षेत्र भी है। यहां कारखाने के चारों ओर बाग-बगीचे और सघन वन हैं। यही वजह है कि जब शहर के नर्मदापुरम रोड सहित अन्य जगहों का तापमान 30 से 35 डिग्री सेल्सियस होता है, तब भेल क्षेत्र के गुलाब उद्यान से पंचवटी मार्केट की ओर जाने वाली सडक़ और गोविंदपुरा आईटीआई से अन्ना नगर बीएचईएल की ओर आने वाली सडक़ और चिल्ड्रन पार्क के आसपास के क्षेत्र में तापमान 25 से 30 डिग्री सेल्सियस होता है। इसकी मुख्य वजह BHEL city administration भेल नगर प्रशासन द्वारा भेल की खाली पड़ी जमीन पर प्रतिवर्ष किया जा रहा पौधरोण और कड़ी मेहनत है। BHEL city administration भेल नगर प्रशासन की माने तो भविष्य में और भी पौधरोपण किया जाएगा।

BHEL city administration planted more than one and a half lakh saplings in six years

भेल नगर प्रशासन ने छह साल में रोप दिए डेढ़ लाख पौधे
BHEL city administration भेल प्रबंधन द्वारा सिर्फ बिजली उपकरण ही नहीं बनाया जा रहा, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के लिए भी बड़ा काम किया जा रहा है।BHEL city administration भेल नगर प्रशासन द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए भेल की खाली पड़ी जमीन पर प्रतिवर्ष 30 हजार से ज्यादा पौधे लगाए जा रहे हैं। भेल नगर प्रशासन द्वारा छह साल में करीब डेढ़ लाख पौधे लगाए जा चुके हैं। इससे पहले से हरे-भरे भेल क्षेत्र में और ज्यादा हरियाली बढ़ रही है। BHEL city administration भेल नगर प्रशासन ने बताया कि बारिश के दिनों में लगाए गए पौधों की देखभाल के साथ ही गर्मी के दिनों में टैंकरों से पानी भरकर इनकी सिंचाई कराई जाती है, ताकि पौधे सूखने नहीं पाएं और भेल क्षेत्र हरा-भरा बना रहे।

BHEL city administration planted more than one and a half lakh saplings in six years

BHEL city administration planted more than one and a half lakh saplings in six years

BHEL city administration planted more than one and a half lakh saplings in six years

18 से 20 जगहों पर तैयार कर दिए सघन वन
BHEL city administration भेल नगर प्रशासन की कड़ी मेहनत का ही परिणाम है कि मौजूदा समय में भेल क्षेत्र में 18 से 20 सघन वन तैयार हो चुके हैं। BHEL city administration नगर प्रशासन भेल की खाली पड़ी जमीन खुद और विभिन्न सरकारी एजेंसियों के साथ मिलकर प्रतिवर्ष बड़े पैमाने पर पौधरोपण करता है। इससे भेल की करोड़ों रुपए की खाली पड़ी जमीन को ज्यादा से ज्यादा कवर कर अतिक्रमण रोकने के साथ ही यहां 18 से 20 जगहों पर सघन वन तैयार किया जा चुका है। BHEL city administration जम्बूरी मैदान की खाली पड़ी जमीन पर अवधपुरी के किनारे वर्षों पहले लगाए गए पौधे मौजूदा समय में बड़े पेड़ बन चुके हैं। एसओएस बालग्राम के पास, पिपलानी 11 सौ क्वार्टर के पास दोनों ओर, अयोध्या बायपास के पास, आनंद नगर के पास, पिपलानी पेट्रेल पंप के पीछे, पद्रमा नगर बरखेड़ा पठानी, कटारा रोड बरखेड़ा पठानी, कस्तूरबा अस्पताल के पीछे, गुलाब उद्यान के आसपास सहित अन्य जगहों पर सघन वन तैयार हो चुके हैं।

BHEL city administration planted more than one and a half lakh saplings in six years

जल संरक्षण के लिए बना दिए रेन वाटर हार्वेसिंट पोंड
BHEL city administration भेल नगर प्रशासन द्वारा भेल क्षेत्र में पर्यावरण और जल संरक्षण के लिए लगातार काम किया जा रहा है। भेल नगर प्रशासन ने भेल की जमीन पर पौधे लगाने के साथ जल संरक्षण के लिए कई तालाब बनवाए हैं। इसमें आम बगिया में जहां वर्षों पहले बनाया गया तालाब है तो बरखेड़ा चर्च के आगे एक तालाब और धनवंतरि पार्क के बगल में दो तालाब बनाए हैं। इससे बारिश का पानी इन तालाबों मे इकट्टा होता है और यही बजह है कि BHEL city administration भेल टाउनशिप का जल स्तर बढ़ा है। यहां की गई बोरिंग जहां गर्मी के दिनों में सूख जाती थी, वे अब गर्मी मे भी भरपूर पानी दे रही हैं।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment