नई दिल्ली
भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण की शनिवार को गठित होने वाली क्रिकेट सलाहकार समिति में लौटने की संभावना है। इससे पहले दोनों पूर्व क्रिकेटरों ने हितों के टकराव के आरोपों के बाद इस्तीफा दे दिया था।
बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी के अनुसार तेंदुलकर और लक्ष्मण जिन्होंने जुलाई में सीएसी से इस्तीफा दिया था, वे सीएसी में फिर से दायित्व संभालेंगे। तीसरे सदस्य सौरव गांगुली थे जो अब बीसीसीआई के अध्यक्ष हैं। उन्होंने भी इस्तीफा दे दिया था। सौरव की अगुआई वाली बीसीसीई ने रविवार को अपनी 88वीं आम सभा बुलाई है।