खेल

BCCI ने शेयर किया दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का एरियल व्यू, तस्वीर वायरल

नई दिल्ली 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को टि्वटर पर 'दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम' का एरियल व्यू साझा किया। अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में दर्शकों की क्षमता 1 लाख 10 हजार है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भी इस बात की पुष्टि की है। इससे पहले गुजरात क्रिकेट असोसिएशन के वाइस-प्रेजिडेंट परिमल नाथवानी ने जनवरी 2019 में निर्माणाधीन स्टेडियम की तस्वीर साझा की थी। उन्होंने दावा किया था कि स्टेडियम में दर्शकों के बैठने की संख्या मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड से भी ज्यादा होगी। एमसीजी फिलहाल दुनिया में सबसे ज्यादा दर्शक क्षमता वाला स्टेडियम है जिसमें एक साथ 90 हजार लोग क्रिकेट मैच देख सकते हैं। बीसीसीआई ने मैदान की तस्वीर के साथ ट्वीट किया- "#MoteraStadium अहमदाबाद में दर्शकों की क्षमता 1 लाख 10 हजार है। यह दुनिया का सबसे बड़ा #Cricket stadium, है।" अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने भी इस स्टेडियम में कई आयोजनों में भाग लेना है। सरदार पटेल स्टेडियम में अगले साल एशिया इलेवन और वर्ल्ड इलेवन का मुकाबला भी खेला जाएगा। 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment