सिडनी
सिडनी सिक्सर्स ने अपना दूसरा बिग बैश लीग खिताब जीत लिया है। शनिवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में उसने मेलबर्न स्टार्स को 19 रनों से हराकर खिताब पर कब्जा किया। जोश फिलिप की हाफ सेंचुरी की मदद से वर्षा बाधित 12 ओवर के इस मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स ने 5 विकेट पर 116 रन बनाए। इस लक्ष्य को बचाने के लिए पेसर जोश हेजलवुड और स्पिनर नाथन लायन व स्टीव ओ'कीफ ने मेलबर्न के टॉप ऑर्डर को खुलकर खेलने नहीं दिया और पहले सीजन 2011-12 के बाद दूसरी बार चैंपियनशिप जीती। निक लारकिन ने नाबाद 38 रन बनाए लेकिन स्टार्स कभी भी मैच में नजर नहीं आए। मेलबर्न स्टार्स की टीम 12 ओवर में छह विकेट पर 97 रन ही बना पाई। सिडनी के कप्तान मोजिज हेनरीकेस ने कहा, 'हम पूरे सीजन में बेहतर होते गए और मुझे इस बात की खुशी है।' उन्होंने कहा कि मेलबर्न की टीम बहुत अच्छी और खतरनाक है लेकिन हमने अपने संयम बनाए है। हेनरीकेस ने कहा, 'हमारे गेंदबाजों ने पूरे सीजन में बहुत अच्छी गेंदबाजी की… मैं बहुत खुशकिस्मत कप्तान हूं जिसकी टीम में पांच गेंदबाज हैं।' इससे पहले मेलबर्न स्टार्स के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
डेनियल वॉरेल ने जेम्स विन्स को 2 के निजी स्कोर पर बोल्ड किया और फिर मैक्सवेल ने स्टीव स्मिथ का महत्वपूर्ण विकेट लिया। स्मिथ ने 12 गेंद पर 21 विकेट लिया। फिलिप की पारी ने उनकी टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। अपनी 29 गेंद की पारी में उन्होंने तीन छक्के लगाए। लक्ष्य का पीछा उतरने उतरी मेलबर्न की टीम को शुरुआती झटके लगे। लायन ने मार्कस स्टॉयनिस को अपने पहले ही ओवर में आउट किया। जब ओ'कीफ ने मैक्सवेल को LBW किया तब मेलबर्न का स्कोर तीन विकेट पर 18 रन हो गया। जब पीटर हैंडसकॉम्ब पांचवें ओवर में रन आउट हुए तो मेलबर्न के मुश्किलें काफी बढ़ गईं। लारकिन ने संघर्ष किया लेकिन इसके बावजूद मेलबर्न स्टार्स की टीम तीसरी बार फाइनल पड़ाव पार नहीं कर पाई। इससे पहले 2015-16 में भी वह खिताब नहीं जीत पाई थी।