
Badminton competition at Govindpura Jia Sports Club from five
खेल ही ऐसा साधन है, जिससे इंसान तनाव मुक्त रहता है: विजय गौड़
Badminton competition at Govindpura Jia Sports Club from five: भोपाल. गोविंदपुरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के स्पोट्र्स क्लब द्वारा जिला स्तरीय ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता 5 जुलाई से जिया बैडमिंटन कोर्ट में आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में 9 साल से 65 साल आयु वर्ग की स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी।
भोपाल जिला बैडमिंटन संघ कराएगा प्रतियोगिता
प्रतियोगिता भोपाल जिला बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में खेली जाएगी। प्रतियोगिता में 500 से ज्यादा खिलाड़ी शामिल होंगे। प्रतियोगिता में सब जूनियर, जूनियर सीनियर, वेटरन पुरुष और महिला वर्ग में एकल और युगल की सुविधाएं होंगी।
खिलाडिय़ों को फ्री में दी जाएगी टी-शर्ट
एंट्री फीस 500 व 600 होगी। सभी खिलाडिय़ों को टी-शर्ट फ्री दी जाएगी। कुछ इवेंट्स में नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रतियोगिता में शामिल होने की अंतिम तिथि 4 जुलाई है। आयोजन के सचिव हबीब हुसैन और आयोजक आशीष अर्गल हैं।
गोविंदपुरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय गौड़ ने बताया कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में खेल ही ऐसा साधन है, जिससे इंसान तनाव मुक्त रहता है और कुछ समय के लिए अपनी समस्याएं भूल जाता है। इस आयोजन से क्षेत्र में खेल गतिविधियां बढने के साथ ही आपसी तालमेल भी बढ़ेगा।