देश मध्य प्रदेश

अतुल चौरसिया को दिया जाएगा प्रथम ‘पीपी सिंह नेशनल जर्नलिज्म अवार्ड’

Atul Chaurasia will be given the first 'PP Singh National Journalism Award'

पीपी सिंह स्मृति सम्मान समारोह आठ अक्टूबर को
Atul Chaurasia will be given the first ‘PP Singh National Journalism Award’: भोपाल. देश के विख्यात पत्रकारिता गुरु और हजारों विद्यार्थियों के प्रेरणा स्रोत प्रो. पुष्पेन्द्र पाल सिंह का जन्मदिन आठ अक्टूबर को मनाया जाएगा। पुष्पेन्द्र पाल सिंह स्मृति फाउंडेशन, भोपाल द्वारा उनकी विरासत को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार अतुल चौरसिया को प्रथम ‘पीपी सिंह नेशनल जर्नलिज्म अवार्ड 2023’ से सम्मानित किया जाएगा। सम्मान के तहत चौरसिया को एक लाख रुपए की सम्मान निधि और स्मृति चिह्न प्रदान किया जाएगा। बता दें कि चौरसिया का चयन एक स्वतंत्र निर्णायक मंडल ने किया है, इसमें सुप्रतिष्ठित लेखक, आलोचक डॉ. विजयबहादुर सिंह, वरिष्ठ पत्रकार और मीडिया शिक्षा के विशेषज्ञ सुधीर जैन, आईआईएमसी के प्रोफेसर आनंद प्रधान और वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता सचिन कुमार जैन शामिल हैं।

गांधी भवन में होगा आयोजन
गांधी भवन, भोपाल में 8 अक्टूबर को आयोजित होने वाले कार्यकम की अध्यक्षता डॉ. विजय बहादुर सिंह करेंगे। इसे अतुल चौरसिया और गुजरात के गांधी प्रेमी विचारक उत्तम परमार और आनंद प्रधान संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में देशभर के 20 से अधिक मीडिया संस्थानों के संपादक और 100 से अधिक सुपरिचित पत्रकार उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम शाम 4.30 बजे से शुरू होगा। कार्यक्रम में साया बैंड कबीर और दुष्यंत कुमार की रचनाओं की प्रस्तुति देगा।

लोकप्रिय मीडिया शिक्षक रहे सिंह
प्रो. पुष्पेन्द्र पाल सिंह लोकप्रिय मीडिया शिक्षक रहे हैं। वह दो दशक से अधिक समय तक पत्रकारिता शिक्षण की धुरी रहे। उन्होंने भोपाल स्थित माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता और संचार विश्वविद्यालय को देश का अग्रणी विश्वविद्यालय बनाने और देश-दुनिया में उसकी छवि स्थापित करने में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वह माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता और संचार विवि के पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष रहे हैं। वह मध्य प्रदेश माध्यम में ‘रोजगार और निर्माण’ के संपादक भी रहे। इस साल सात मार्च को सिंह का निधन हो गया था।

अतुल चौरसिया
अतुल चौरसिया प्रख्यात राजनीतिक टिप्पणीकार और उतने ही वशिष्टि शैली के प्रभावशाली एंकर हैं। उनकी टिप्पणियों में सत्ता और राजनीतिक-सामाजिक विसंगतियों के लिए गहरा व्यंग्य होता है। 20 साल से ज्यादा की पत्रकाररिता में उनकी जुझारू रिपोर्टिंग ने मीडिया जगत को प्रभावित किया है। रामनाथ गोयनका जैसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड से उन्हें दो बार सम्मानति किया जा चुका है। तहलका पत्रिका के हिंदी संस्करण और कैच न्यूज हिंदी वेबसाइट के संस्थापक टीम में रहे हैं। चौरसिया अभी डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म न्यूजलॉन्ड्री में प्रबंध संपादक हैं। उनकी पॉलिटिकल सटायर की सीरीज ‘टिप्पणी’ को लाखों की संख्या में लोग पसंद करते हैं।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment