सुंदरकांड पाठ, आतिशबाजी और गुब्बारे छोडकऱ होगा शुभारंभ
Artists of Great Gemini Circus will perform at Bhojpal Festival Fair : भोपाल. राजधानी के भेल दशहरा मैदान पर आयोजित होने वाले Bhojpal Festival Fair भोजपाल मेला महोत्सव का शुभारंभ 28 नवम्बर को सुंदरकांड पाठ, भव्य आतिशबाजी के साथ शहर के गणमान्य नागरिक और जनप्रतिनिधियों द्वारा गुब्बारे छोडकऱ होगा। 35 दिनों तक चलने वाला यह मेला बीते 7 सालों से शहरवासियों को व्यापारिक, सांस्कृतिक, सामाजिक और मनोरंजन के माध्यम से जोडऩे का काम करता आ रहा है। मेले में आने वाले विभिन्न प्रदेशों के कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ ही अपने-अपने प्रदेश की संस्कृति से राजधानीवासियों को रूबरू कराएंगे। अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि Bhojpal Festival Fair मेला लगाने का मुख्य उद्ेश्य सामाजिक समरसता को प्रगाढ़ करना, समाज की उभरती प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करना, महिला उद्यमियों, व्यवसाइयों को स्थान उपलब्ध कराना, पारिवारिक महोत्सव में मनोरंजन के साथ विविध प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों को उपलब्ध कराना है। साथ ही कलाशिल्प, हस्तशिल्प, लोकनृत्य, गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के लिए कलाकारों का मंच और नागरिकों को मनोरंजन उपलब्ध कराना है।
Artists of Great Gemini Circus will perform at Bhojpal Festival Fair
बीएसएफ आधुनिक हथियारों की लगाएगा प्रदर्शनी
Bhojpal Festival Fair मेला अध्यक्ष ने बताया कि इस बार मेले में बहुत कुछ अलग देखने को मिलेगा। इसमें टे्रडिशनल भूत बंगला लोगों में रोमांच भरेगा, तो चलता फिरता डायनासोर, अफ्रीकन कलाकारों के साथ ग्रेट जैमिनी सर्कस के कलाकार राजधानीवासियों का मनोरंजन कराएंगे। अलग-अलग 10 बड़े शहरों के बैंड की प्रस्तुति के साथ ही बीएसएफ द्वारा मेले में विभिन्न तरह के आधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
Artists of Great Gemini Circus will perform at Bhojpal Festival Fair
नवांकुर कलाकारों को मिलेगा मंच
Bhojpal Festival Fair मेला संयोजक विकास विरानी ने बताया कि मेला समिति अपने सामाजिक दायित्यों का निर्वहन करते हुए धार्मिक भावना के साथ काम करेगा। कोरोना काल में नीरस हो चुके लोगों के जीवन में किस तरह उमंग और उत्साह वापस आ सके इसको ध्यान में रखते हुए इस बार आयोजन किया जा रहा है। Bhojpal Festival Fair मेला समिति द्वारा ऐसे छोटे-छोटे व्यापारी, दुकानदार जिनके रोजगार के अवसर ही समाप्त हो गए थे, उन्हें इस Bhojpal Festival Fair मेले के माध्यम से उपयुक्त स्थान दिया जा रहा है। साथ ही लोक कलाकार, उदयमान कलाकार और नवांकुर कलाकारों को सांस्कृतिक मंच प्रदान किया जाएगा, ताकि वे अपनी कला को निखार सकें।
Artists of Great Gemini Circus will perform at Bhojpal Festival Fair
मेले में 400 से ज्यादा दुकानें होंगी
महामंत्री हरीश कुमार राम ने बताया कि 12 एकड़ क्षेत्र में फैले इस Bhojpal Festival Fair मेले में विभिन्न प्रकार की 400 से ज्यादा दुकानें होंगी। प्रॉपर्टी, ऑटोमोबाइल, इलेक्टॉनिक, टेलीकॉम, फर्नीचर, हेन्डी क्रॉफ्ट, हैन्डलूम, महासेल सहित विभिन्न प्रकार के स्वादिस्ट व्यंजन, बैंकिंग इंश्योरेंस, ऑर्ट गैलरी, इंटीरियर, महिलाओं की सौंदर्य सामग्री, खूर्जा क्राकरी, कपड़े, आकर्षक एवं मनोरंजक झूले, खेलकूद के स्टॉल आदि महोत्सव के आकर्षक होंगे।