अध्यात्म

जैन धर्म अनुयायियों के साथ शाकाहार का पालन करने वाले सभी धर्मावलंबी हो सकते हैं शामिल

All religious followers of Jainism who follow vegetarianism can be involved.
All religious followers of Jainism who follow vegetarianism can be involved.

All religious followers of Jainism who follow vegetarianism can be involved.

श्री 1008 भगवान महावीर दिगंबर जैन मंदिर साकेत नगर में भावना योग
All religious followers of Jainism who follow vegetarianism can be involved: भोपाल. साकेत नगर स्थित श्री 1008 भगवान महावीर दिगंबर जैन मंदिर के आचार्य विद्यासागर हाल में मंदिर समिति की ओर से डॉ. नवीन जैन के सानिध्य में भावना योग शिविर का आयोजन किया गया। इसमें समाज की महिला-पुरुषों के साथ भोपाल चौक समिति के अध्यक्ष मनोज बांगा सहित अन्य लोग शामिल हुए।

मंदिर समिति की हेमलता जैन रचना ने बताया कि भावना योग के बाद सभी प्रतिभागियों द्वारा मंदिर के मूलनायक भगवान महावीर स्वामी का अभिषेक और जगत कल्याण की भावना के साथ तन और मन की शांति के लिए पूजा-अर्चना, शांति धारा और सामूहिक पूजन किया गया। शाम को संगीतमय योग निद्रा भक्ति का आयोजन किया गया।

मंदिर अध्यक्ष नरेंद्र टोंग्या ने बताया कि कोविड-19 के पहले भी साकेत नगर जैन समाज द्वारा भावना योग का शिविर का आयोजन किया गया था। इसमें स्वयं प्रमाण सागर महाराज मौजूद रहे। यहीं से मुनि श्री 108 प्रमाण सागर महाराज ने भावना योग को घर-घर तक पहुंचाने की शुरुआत की थी। बता दें कि मुनि श्री प्रमाण सागर की प्रेरणा से स्वस्थ्य तन निर्मल मन और पवित्र भावनाओं के लिए राजधानी के मंदिरों में निरंतर भावना योग किया जा रहा है।

इसी श्रृंखला में श्री 1008 भगवान महावीर स्वामी दिगंबर जैन मंदिर में भावना योग का आयोजन किया गया। 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जवाहर चौक जैन मंदिर में भावना योग का आयोजन किया जाएगा। इसमें सम्पूर्ण भोपाल के जैन धर्म अनुयायियों के साथ शाकाहार का पालन करने वाले सभी धर्मावलंबी भावना योग में शामिल हो सकेंगे।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment