मध्य प्रदेश

दहेज प्रताडऩा और घरेलू कलह के कारण महिला ने की खुदकुशी की कोशिश

A woman attempted suicide due to dowry harassment and domestic discord

डैम में कूदने से पहले नवविवाहिता ने लगाया वॉट्सएप स्टेटस, पति को कोसा, ‘तुम्हें तो एक कहां, 4-5 गर्लफे्रंड चाहिए…’,

भोपाल. डैम में कूदने से पहले नवविवाहिता ने अपने वॉट्सएप स्टेटस में लिखा, “मुझे लोगों से एक ही बात कहनी है कि अपनी लड़की की शादी बहुत सोच समझ कर करना। यदि उनकी जिंदगी नरक करना हो तो ही शादी करना। यदि महानरक करना हो तो मेरे पति अभिषेक से करना।”

मंगलवार रात करीब पौने नौ बजे 25 वर्षीय नवविवाहिता ने भदभदा पुल से डैम के गहरे पानी में छलांग लगाकर खुदकुशी करने की कोशिश की। इस दौरान वहां गस्त कर रहे पुलिसकर्मियों ने गोताखोरों की मदद से तत्काल महिला को तालाब से बाहर निकलवा और पास की एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है।

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि नवविवाहिता ने डैम में कूदने से पहले अपने वॉट्सएप स्टेटस पर एक भावुक संदेश लिखा… जिसमें पति अभिषेक पर गंभीर आरोप लगाए थे। उसने लिखा, “मुझे लोगों से एक ही बात कहनी है कि अपनी लड़की की शादी बहुत सोच समझ कर करना। अगर उनकी जिंदगी नरक करना हो तो ही शादी करना और अगर महानरक करना हो तो मेरे पति अभिषेक से करना।

रिश्तेदारों को एक कप चाय तक मत पिलाना

आगे लिखा, “भैया, कभी मुझे कुछ हो जाए तो रिश्तेदारों को एक कप चाय तक मत पिलाना, न ही कोई न्योता करना, अगर ये लोग आए तो मेरी आत्मा को आग में जलाने के समान होगा, कभी भी सुकून नहीं मिलेगा मुझे, इससे अच्छा 11 भूखे लोगों को खाना खिला देना।”
नवविवाहिता ने अपने पति पर अन्य लड़कियों के साथ संबंध रखने और उसे लगातार प्रताडि़त करने का आरोप लगाया।

तुमने कभी मेरे प्यार को समझा ही नहीं

स्टेटस में लिखा, “अभि जी (पति अभिषेक) तुमने कभी मेरे प्यार को समझा ही नहीं, मैं रोती रही और तुम मुझे रोते देख हंसते रहे, कितनी बार तुम्हें समझाया, पर तुम नहीं समझे, दूसरी लड़कियों के चक्कर में रहे, सोचा आज नहीं तो कल सुधर जाओगे, पर तुम आखिरी प्यार हो, जिस दिन तुमसे दूर जाऊंगी तुम तो उस दिन दूसरी शादी कर लोगे। आज मम्मी दूसरी शादी का बोलती हैं तो रोना आ जाता है, पर तुम्हें क्या, तुम्हें तो एक गर्लफे्रंड क़हां चाहिए, 4-5 चाहिए।”

दहेज प्रताडऩा और घरेलू कलह बनी वजह
शिवनगर कॉलोनी नीलबड़ में रहने वाली महिला की शादी 2022 में आष्टा निवसी अभिषेक वर्मा से हुई थी। शादी के बाद से ही पति और सास-ससुर दहेज की मांग को लेकर प्रताडि़त कर रहे थे। पति किसानी और डेयरी चलाता है। डेयरी के नाम पर पहले भी पैसे ले चुका है। फिर से पैसों की मांग कर रहा था। पैसे नहीं मिलने पर मारपीट करने के साथ ही प्रताडि़त करता था, जिससे महिला बीते 8-9 महीने से मायके में रह रही थी। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। महिला के पति अभिषेक से पूछताछ की जा रही है। शुरुआती जांच में दहेज प्रताडऩा और घरेलू कलह को इस घटना का मुख्य कारण माना जा रहा है। कमला नगर पुलिस ने बताया कि मामले की जांच और महिला के बयान के आधार पर ससुरालीजनों पर कार्रवाई की जाएगी।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment