मधेपुरा
मधेपुरा में प्रशासन की कार्रवाई के विरोध में फुटकर विक्रेताओं ने गुरुवार को शहर में आक्रोश मार्च निकाला। फुटकर विक्रेताओं ने इस दौरान फल, सब्जी आदि की दुकानों को भी बंद रखा। आक्रोश मार्च के दौरान प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की।
दुकानदारों ने आरोप लगा कि बिना किसी सूचना के अतिक्रमण हटाने के नाम पर उनकी दुकानों को क्षति पहुंचाई गयी। उन्होंने कहा कि इस तरह की किसी प्रकार की कार्रवाई करने के पहले उनका पुनर्वास किया जाना चाहिए। बिना वैकल्पिक व्यवस्था के दुकानों को उजाड़ने से लोगों के सामने रोजी रोटी की समस्या खड़ी हो जाएगी। आक्रोश मार्च में काफी संख्या में फुटकर दुकानदार शामिल हुए।