64 मेगापिक्सल कैमरे के साथ Realme X2 Pro होगा लॉन्च

Realme X2 Pro को लेकर आजकल काफी खबरें आ रही हैं। कंपनी ने भारत में इसके लॉन्च को कन्फर्म कर दिया है। रियलमी X2 प्रो दिसंबर में भारत में एंट्री करेगा। फोन की सबसे खास बात है इसमें दिया गया 64 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप। कंपनी ने कन्पर्म कर दिया है कि यह फोन 12जीबी रैम और 256जीबी के स्टोरेज ऑप्शन में आएगा। वहीं, इस बारे में बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर भी जानकारी दे दी गई है।

गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार फोन सिंगल-कोर टेस्ट में 3562 पॉइंट और मल्टी-कोर टेस्ट में 10,428 पॉइंट स्कोर कर पाया। फोन स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर के साथ आता है। रियलमी X2 प्रो के मल्टी-कोर और सिंगल-कोर टेस्ट की तुलना वनप्लस 7T और शाओमी ब्लैक शार्क 2 प्रो से की जा सकती है जो एक ही चिपसेट के साथ आते हैं।

 

कुछ दिन पहले आई गीकबेंच लिस्टिंग में बताया गया था कि रियलमी X2 प्रो का टॉप-एंड वेरियंट 12जीबी रैम के साथ आएगा। हालांकि, इसमें फोन के डिस्प्ले, कैमरा रेजॉलूशन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई थी।

हाल में आई कुछ लीक्स और रिपोर्ट के कारण फोन के कई डीटेल्स के बारे में पता चल गया है। बताया जा रहा है कि रियलमी X2 प्रो में 6.5 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। फोन का डिस्प्ले वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन वाला है। डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आएगा।

फटॉग्रफी के लिए फोन के रियर में चार कैमरे दिए गए गैं। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ, एक 13 मेगापिक्सल, एक 8 मेगापिक्सल और एक 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में डिस्प्ले नॉच के अंदर 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन का पावर देने के लिए इसमें 4000mAh की बैटरी दी गई है जो 50 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है। कंपनी इस फोन को चीन में 15 अक्टूबर को लॉन्च करेगी।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment