देश

बैंकिंग कंपनियों के शानदार प्रदर्शन से तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

मुंबई
कारोबारी सत्र के आखिरी दिन शुक्रवार को बैंकिंग कंपनियों के शेयरों के शानदार प्रदर्शन से शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ। बीएसई के 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 263.86 अंकों (0.71%) के उछाल के साथ 37,332.79 पर बंद हुआ। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 74.95 अंक (0.68%) उछलकर 11,023.25 पर बंद हुआ।

दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 37,397.97 का ऊपरी स्तर तथा 36,829.81 का निचला स्तर छुआ। वहीं, निफ्टी ने 11,042.60 का उच्च स्तर तथा 10,874.80 का निम्न स्तर छुआ। बीएसई पर 22 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर तो आठ कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बंद हुए, जबकि एनएसई पर 36 कंपनियों के शेयरों में लिवाली तथा 14 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली दर्ज की गई।

इन शेयरों में तेजी
बीएसई पर यस बैंक के शेयर में सर्वाधिक 3.75 फीसदी, सन फार्मा में 3.68 फीसदी, इंडसइंड बैंक में 3.41 फीसदी, टाटा स्टील में 2.80 फीसदी तथा हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर में 2.72 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। एनएसई पर भी यस बैंक के शेयर में सर्वाधिक 5.23 फीसदी, सन फार्मा के शेयर में 4.03 फीसदी, जी लिमिटेड में 3.69 फीसदी, इंडसइंड बैंक में 3.48 फीसदी तथा टाटा स्टील के शेयर में 3.32 फीसदी की मजबूती देखी गई।

इन शेयरों में गिरावट
बीएसई पर पावरग्रिड के शेयर में सर्वाधिक 2.12 फीसदी, ओएनजीसी में 1.78 फीसदी, एचसीएल टेक में 1.31 फीसदी, कोटक बैंक में 1.28 फीसदी तथा एलऐंडटी के शेयर में 1.10 फीसदी की कमजोरी देखी गई। एनएसई पर इन्फ्राटेल के शेयर में सर्वाधिक 3.23 फीसदी, कोल इंडिया में 2.28 फीसदी, आयशर मोटर्स में 1.68 फीसदी, ओएनजीसी में 1.66 फीसदी तथा पावरग्रिड के शेयर में 1.64 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment