देश

सेंसेक्स 95 अंक गिरा और निफ्टी 11280 के स्तर पर खुला

नई दिल्ली
ग्लोबल बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 95.05 अंक यानी 0.25 फीसदी गिरकर 38,082.90 पर और निफ्टी 32.80 अंक यानी 0.29 फीसदी गिरकर 11,280.50 पर खुला।

स्मॉल-मिडकैप शेयरों में गिरावट
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.27 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स 0.32 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है।

बैंकिंग शेयरों में गिरावट
बैंक शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.56 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 331 अंक गिरकर 28474 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, मेटल इंडेक्स 0.71 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.41 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

टॉप गेनर्स
भारती एयरटेल, ग्रासिम, भारती इंफ्राटेल, ओएनजीसी, आईओसी, इंफोसिस, कोल इंडिया, रिलायंस

टॉप लूजर्स
यस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील, एसबीआई, टाटा मोटर्स

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment