खेल

शाबाश रोहित! 13 छक्के लगा बने सिक्सर किंग

विशाखापत्तनम
रोहित शर्मा के लिए टेस्ट ओपनिंग की इससे अच्छी शुरुआत शायद नहीं हो सकती थी। बतौर ओपनर अपने पहले ही टेस्ट मैच में रोहित ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ विशाखापत्तनम टेस्ट मैच में कई रेकॉर्ड अपने नाम किए। उन्होंने एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रेकॉर्ड तो अपने नाम किया ही साथ ही मैच की दोनों पारियों में शतक भी लगाया। पहली पारी में 176 रन बनाने वाले रोहित शर्मा दूसरी पारी में 127 बनाकर स्टंप हुए। रोहित ने इस मैच में कुल 13 छक्के लगाए। उन्होंने पहली पारी में छह और दूसरी में सात छक्के लगाए। एक मैच मेंं 13 छक्के बरसाने वाले रोहित ने यहां पाकिस्तान के वसीम अकरम के रेकॉर्ड को तोड़ा। अकरम ने अक्टूबर 1996 में नाबाद 257 रन की पारी में 12 छक्के लगाए थे।

भारतीय रेकॉर्ड था सिद्धू के नाम
इस मैच की दूसरी पारी में रोहित शर्मा ने जैसे ही अपना 9वां सिक्स जड़ा, उन्होंने पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू के रेकॉर्ड को तोड़ा दिया। इसके बाद भी उन्होंने छक्कों की बरसात जारी रखी और इस पारी में कुल 7 छक्के बरसाए। उन्होंने अपनी दूसरी पारी का 7वां छक्का पीट की गेंद पर जड़ा। इसी के साथ उन्होंने एक टेस्ट मैच में सर्वाधिक सिक्स जड़ने का रेकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

सिद्धू ने कब बनाया रेकॉर्ड
सिद्धू ने श्रीलंका के खिलाफ जनवरी 1994 में लखनऊ में खेले गए टेस्ट मैच में एक मैच में 8 छक्के लगाए थे। उन्होंने मैच की पहली पारी में ही यह रेकॉर्ड बनाया था, जिस मैच में दूसरी पारी खेलने की जरूरत ही नहीं पड़ी। सिद्धू ने तब 124 रन की पारी खेली जिसके लिए 223 गेंदों पर 9 चौके और 8 छक्के लगाए। भारत ने यह मैच पारी और 119 रन से जीता था।

वनडे और टी20 में भी रेकॉर्ड
रोहित शर्मा भारत के लिए एक वनडे इंटरनैशनल मैच में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 नवंबर 2013 को बेंगलुरु में अपनी 209 रन की पारी के दौरान कुल 16 छक्के लगाए थे। रोहित ही टी20 इंटरनैशनल में भारत के लिए एक मैच में सर्वाधिक सिक्स लगाने वाले क्रिकेटर हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ इंदौर में 22 दिसंबर 2017 को 118 रन की शतकीय पारी के दौरान 10 छक्के जड़े थे।

दोनों पारी में सेंचुरी
रोहित शर्मा टेस्ट मैच की दोनों पारी में सेंचुरी लगाने वाले छठे बल्लेबाज बन गए। विजय हजारे पहले भारतीय बल्लेबाज थे जिन्होंने टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाया था। सुनील गावसकर ने तीन बार, राहुल द्रविड़ ने दो बार यह कारनामा किया है। कप्तान विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे भी टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगा चुके हैं।

भारत में लगातार सातवां 50+स्कोर
रोहित ने भारत में अपने टेस्ट पारियों में लगातार सातवीं बार 50 का आंकड़ा पार किया। इससे पहले इवरटन वीक्स (नवंबर 1948-फरवरी 1949), राहुल द्रविड़ (नवंबर 1997-मार्च 1998), एंडी फ्लावर (मार्च 1993- नवंबर 2000) ने छह-छह बार यह कारनामा किया था।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment