ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म ऐमजॉन पर Fab Phones Fest सेल की शुरुआत हो चुकी है। सेल में वनप्लस 7 और वनप्लस 7 प्रो के साथ ही रेडमी, ऑनर और वीवो के स्मार्टफोन्स को भी डिस्काउंट और बेस्ट डील में उपलब्ध कराया जा रहा है। 9 अक्टूबर तक चलने वाली इस सेल में मोबाइल अक्सेसरीज को भी छूट के साथ खरीदा जा सकता है। तो आइए जानते हैं इस सेल में कौन से स्मार्टफोन पर क्या डील दी जा रही है।
वनप्लस के लेटेस्ट स्मार्टफोन्स पर छूट
ऐमजॉन की फैब फोन्स फेस्ट सेल में वनप्लस 7 का 6जीबी रैम+128जीबी स्टोरेज वेरियंट 3,000 रुपये की छूट के साथ खरीदा जा सकता है। छूट के बाद इस फोन की कीमत 32,999 रुपये से घटकर 29,999 रुपये हो गई है। फोन के 8जीबी रैम+256जीबी वाले वेरियंट को भी सेल में छूट के साथ उपलब्ध है। 9 अक्टूबर तक आप इस फोन को 34,999 रुपये में खरीद सकते हैं। आम दिनों में इस फोन की कीमत 37,999 रुपये रहती है।
वहीं, अगर आप वनप्लस 7 प्रो लेने की सोच रहे हैं तो यह सेल आपके लिए बेहद खास साबित हो सकती है। सेल में इस फोन के 6जीबी रैम+128जीबी वेरियंट को 48,999 रुपये की बजाय 44,999 रुपये में ऑर्डर किया जा सकता है।
शाओमी के फोन भी हुए सस्ते
शाओमी के स्मार्टफोन भी इस सेल में डिस्काउंट के साथ खरीदे जा सकते हैं। सेल में रेडमी 7A के 2जीबी रैम+16जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 5,999 रुपये से घटकर 4,999 रुपये हो गई है। वहीं 6,199 रुपये में आने वाले इसके 32जीबी स्टोरेज वेरियंट को आप फैब फोन्स फेस्ट में 5,799 रुपये में खरीद सकते हैं।
हुवावे, वीवो ने भी घटाए दाम
हुवावे के सब-ब्रैंड ऑनर का पॉप्युलर हैंडसेट Honor 20i सेल में 11,999 रुपये की कीमत के साथ लिस्ट है। इसे कंपनी ने 14,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया था। इसी तरह वीवो वी15 प्रो भी सेल में 19,990 रुपये की जगह 15,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।
इन ग्राहकों को एक्स्ट्रा छूट
छूट के अलावा इस सेल में कई अडिशनल डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है। एचडीएफसी बैंक के डेबिट/क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने वाले ग्राहकों को सेल में शॉपिंग करने पर 10 प्रतिशत का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलेगा। वहीं, बैंक ऑफ बड़ौदा और यस बैंक के क्रेडिट कार्ड से भी पेमेंट करने पर 10 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट का लाभ उठाया जा सकता है।