मुंबई
रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को कहा कि केंद्रीय बैंक ने एकल इस्तेमाल वाले प्लास्टिक को पूरी तरह से बंद करने का निर्णय लिया है। दास ने यहां आरबीआई मुख्यालय में मीडिया से कहा, ‘‘हमने आंतरिक तौर पर एक परिपत्र जारी किया है कि हम एकल इस्तेमाल के प्लास्टिक को पूरी तरह से बंद करेंगे।''
रिजर्व बैंक के इस संवाददाता सम्मेलन में पानी के छोटे बोतल नहीं थे। नीतिगत घोषणाओं संबंधी दस्तावेज भी कागज के फोल्डर में दिए गए। इस बारे में जब सवाल किया तब दास ने यह जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार, केंद्र सरकार दो अक्टूबर को एकल इस्तेमाल वाले प्लास्टिक पर राष्ट्रव्यापी प्रतिबंध लगाने की घोषणा करने वाली थी। हालांकि सरकार ने ऐसी घोषणा नहीं की।