देश

RBI ने एकल इस्तेमाल के प्लास्टिक को पूरी तरह से किया बंद

 
मुंबई

 रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को कहा कि केंद्रीय बैंक ने एकल इस्तेमाल वाले प्लास्टिक को पूरी तरह से बंद करने का निर्णय लिया है। दास ने यहां आरबीआई मुख्यालय में मीडिया से कहा, ‘‘हमने आंतरिक तौर पर एक परिपत्र जारी किया है कि हम एकल इस्तेमाल के प्लास्टिक को पूरी तरह से बंद करेंगे।''

रिजर्व बैंक के इस संवाददाता सम्मेलन में पानी के छोटे बोतल नहीं थे। नीतिगत घोषणाओं संबंधी दस्तावेज भी कागज के फोल्डर में दिए गए। इस बारे में जब सवाल किया तब दास ने यह जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार, केंद्र सरकार दो अक्टूबर को एकल इस्तेमाल वाले प्लास्टिक पर राष्ट्रव्यापी प्रतिबंध लगाने की घोषणा करने वाली थी। हालांकि सरकार ने ऐसी घोषणा नहीं की।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment