मुंबई
बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की मोस्ट अवेटेड एक्शन-थ्रिलर वॉर (War Movie) 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। अपने ओपनिंग डे पर ही बॉक्स ऑफिस (War Box Office Collection) पर तबाड़तोड़ कमाई करने वाली फिल्म ‘वॉर’ के दूसरे दिन की कमाई का भी आंकड़ा अब सामने आ चुका है। फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 53.35 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। ऐसे में फिल्म में काम करने वाले यह दो सितारें काफी खुश हैं और इस शानदार ओपनिंग के लिए दोनों ने अपने प्रशंसकों का शुक्रिया भी अदा किया है।
गांधी जयंती के अवसर पर रिलीज हुई इस फिल्म की दूसरे दिन की कमाई में काफी गिरावट देखने को मिला है। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के अनुसार इस फिल्म ने दूसरे दिन कुल 24.35 करोड़ की कमाई करने में सफल रही। इस हिसाब से फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर कुल 77.70 करोड़ की कमाई कर चुकी है। बता दें, इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर कुल 8 रिकॉर्ड तोड़ते हुए हिंदी सिनेमा में एक नया इतिहास रच दिया है।
अपने ओपनिंग डे पर ‘वार’ ने यह 8 नए रिकॉर्ड अपने नाम करने में सफलता हासिल की।
– हिंदी सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ी ओपनिंग।
– ऋतिक रोशन के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग।
– टाइगर श्रॉफ के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग।
– निर्देशक सिद्धार्थ आनंद के लिए सबसे बड़ी शुरुआत।
– किसी हिंदी फिल्म के लिए सबसे बड़ी ऑल टाइम हॉलीडे ओपनिंग।
– YRF का सबसे बड़ा ऑल टाइम ओपनर।
– एक ऑरिजनल फिल्म के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग जो सीक्वल या स्पिन-ऑफ नहीं है।
– गांधी जयंती पर रिलीज होने वाली फिल्म के लिए सबसे बड़ी शुरुआत।
फिल्म की पहले दिन की कमाई के मामले में इस फिल्म ने साल 2018 की दीवाली पर रिलीज हुई ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ को भी पछाड़ दिया है। अमिताभ बच्चन, आमिर खान, कैटरीना कैफ अभिनीत इस फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन 52.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी।