मनोरंजन

आखिरकार इतने सालों के बाद मिलने लगे अच्छे रोल : संजय कपूर

मुंबई
 'द जोया फैक्टर' में अपनी भतीजी सोनम कपूर के रील लाइफ पिता बने संजय कपूर का कहना है कि आखिरकार इतने सालों के बाद उन्हें अच्छी भूमिका मिलने लगी है। संजय ने आईएएनएस से कहा, "मैं जब युवा था और नब्बे की दशक में शुरुआत कर रहा था, तो सिनेमा की मुख्यधारा की फिल्मों के ज्यादातर किरदार स्टेरियोटाइप थे। इसलिए तब मैंने उन सभी अवसरों को भुनाया जो मेरे सामने आए। हालांकि, मैं यह बताना चाहता हूं कि एक कलाकार के तौर पर इतने सालों के बाद अब जाकर मुझे मनपसंद की भूमिका मिलने लगी है।"

1995 से फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले संजय ने 'प्रेम', 'राजा', 'सिर्फ तुम', 'औजार', 'मोहब्बत' और 'कोई मेरे दिल से पूछे' जैसी फिल्में की हैं।

उन्होंने आगे कहा, "नब्बे की दशक में करीब-करीब हर कलाकार के साथ टाइपकास्टिंग की जाती थी। अब हमारे पास अपनी विविधता का प्रदर्शन करने लिए उससे बेहतर अवसर हैं।"

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment