मुंबई
पुणे और आसपास के इलाकों में पिछले एक घंटे से मूसलाधार बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार, अभी तक मॉनसून खत्म नहीं हुआ है. हालांकि ये आज की बारिश मॉनसून की वजह से नहीं हो रही है. बिजली की कड़कड़ाहट के बाद बादलों की गरज के साथ बारिश होती रहती है और ऐसी बारिश ज्यादातर दोपहर के बाद होती है.
पुणे व आसपास जोरदार बारिश
दिनभर के तापमान के कारण मौसम में नमी बहुत बढ़ जाती है और शाम होते-होते आसमान में ऊंचे-ऊंचे बादल बनने लगते हैं. जिसमें सूक्ष्म पानी के कणों का प्रमाण ज्यादा होता है. इन बादलों को 'कोक्युम्युलो निंबस क्लाउड' कहते हैं. 25 सितंबर की रात भी ऐसे ही बादलों के कारण भयंकर बारिश हुई थी जिससे पुणे के दक्षिण इलाको में बाढ़ आ गई थी.
25 सितंबर को पुणे में हुई जोरदार बारिश की वजह से सड़कों से लेकर घरों तक बारिश के पानी का कब्जा हो गया था. वहीं, सहकार नगर इलाके में दीवार गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई थी. इसके अलावा बाढ़ से करीब 150 घरों को नुकसान हुआ था. पुणे में बाढ़ से अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है.