देश

एशियाई-अमेरिकी बाजारों में कमजोरी, 2 दिनों में Dow 800 अंक से ज्यादा टूटा

 नई दिल्ली
 आज निक्केई 2 फीसदी से ज्यादा फिसल गया है। SGX NIFTY पर भी हल्का दबाव देखने को मिल रहा है। उधर कल के कारोबार में अमेरिकी बाजार 1.75 फीसदी तक गिरे। 2 दिनों में डाओ 800 अंक से ज्यादा टूटा है।

कल के कारोबार में Dow 494 अंक फिसलकर बंद हुआ। 2 दिनों में Dow 800 अंक से ज्यादा फिसला है। कल S&P 500 और Nasdaq भी 1.5 फीसदी से ज्यादा गिरे हैं। कल टेक कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली। बाजारों को आर्थिक मंदी की चिंता सताने लगी है। अमेरिका की एयरक्राफ्ट और एग्री प्रोडक्ट पर टैरिफ लगाने की तैयारी है। अमेरिका ने टैरिफ लगाने के लिए लिस्ट जारी की है और 18 अक्टूबर से ड्यूटी लगाने का एलान किया है। UK, फ्रांस, जर्मनी के एयरक्राफ्ट पर 10 फीसदी टैरिफ लगेगा। वहीं, एग्री प्रोडक्ट पर 25 फीसदी ड्यूटी की तैयारी है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment