देश

बाढ़ से परेशान सड़क पर खड़े सुशील मोदी पर लालू- तेजस्वी ने ली चुटकी, कही ये बात

नई दिल्ली
देश के कई इलाकों खासकर बिहार में भारी बारिश और बाढ़ जैसी स्थिति के चलते जनजीवन अस्तव्यस्त है। इस आफत की बारिश के चलते अब तक लगभग 120 लोगों की जान जा चुकी है। लोग रोजाना की जरूरतों को पूरा करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। वहीं बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया है। वे पिछले तीन दिनों से राजेन्द्र नगर स्थित आवास में पानी से घिरे हुए थे। आज एसडीआरएफ की टीम ने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला है।

ऐसे में रेस्क्यू के बाद सुशील मोदी की परिवार के साथ सड़क पर खड़े हुए एक तस्वीर सामने आई है। फोटो में वे अपने सामान के साथ हाफ पैंट पहने खड़े दिखाई पड़ रहे हैं। इस तस्वीर को ट्वीट करते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने चुटकी ली है। उन्होंने लिखा- 'पक्ष को गाली दे-देकर बिहार में इतना बिकासे कर दिए है कि अब सुशील अपने और नीतीश के 15 बरस के 'विकास' के साथ सड़क पर खड़ा है।' 

दूसरी ओर इसी तस्वीर को लालू के छोटे बेटे तेजस्वी ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा- 'बिहार की त्रासदी इस तस्वीर में है।पटनावासियों ने 35 वर्षों से सुशील मोदी और उनकी पार्टी को सभी चुनावों में जिताया है।ये ख़ुद 15 वर्ष से सरकार में नगर विकास मंत्री रहे है।अगर इन्होंने ड्रेनेज का फ़ंड भ्रष्टाचार में ड्रेन करने की बजाय काम में लगाया होता तो आज इस अवस्था में ना होते।' बता दें कि बारिश से पूरा बिहार बेहाल है और राजधानी पटना मानो एक बड़ी नदी में बदल गया है। अस्पताल से लेकर स्कूल तक सभी पूरी मानों पानी पानी हो गए हैं। आम लोगों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि एनडीआरएफ के जरिए घरों में फंसे लोगों को मदद पहुंचाई जा रही है। 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment