ऐश्वर्या-तेजप्रताप विवाद: राबड़ी आवास के बाहर लालू के समधी चंद्रिका राय धरने पर बैठे

 पटना 
लालू प्रसाद के समधी चंद्रिका राय रविवार को बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के आवास पर गए। वे अपनी बेटी ऐश्वर्या राय को लालू परिवार से बेदखल करने के मामले में गुहार लगाने गुप्तेश्वर पांडेय के आवास गए थे। इसके बाद रविवार रात वो राबड़ी आवास के बाहर धरने पर बैठे गए।

इसके पहले लालू राबड़ी के सरकारी आवास पर पटना पुलिस पहुंच गई थी। सचिवालय थाने की पुलिस आवास के अंदर गई जहां ऐश्वर्या राय धरने पर बैठी है। लालू की बहू ऐश्वर्या अपनी सास राबड़ी देवी और बाकी सदस्यों के खिलाफ पुलिस को लिखित शिकायत दर्ज करा रही है। ऐश्वर्या ने कहा कि उन्हें घर में घुसने नहीं दिया गया, लिहाजा वे बाहरी भाग में धरने पर बैठी हैं। ऐश्वर्या ने कहा कि पहले हम जंगलराज की बात सुनते थे, वाकई में लालू परिवार में जंगलराज है। ऐश्वर्या के अलावे उनके माता-पिता यानि चंद्रिका राय और उकी पत्नी पूनम देवी भी लालू आवास में हीं धरने पर बैठे थे।

उसके बाद लालू प्रसाद के समधी चंद्रिका राय वहां से निकल कर सीधे डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के आवास पहुंच गए और बेटी के लिए इंसाफ मांग रहे हैं।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment