रियाद
सऊदी अरब ने पहली बार टूरिस्ट वीजा की शुरुआत की है लेकिन इसके साथ ही उसने पर्यटकों पर कुछ शर्तें भी लागू की हैं। यह शर्तें वहां के रहन-सहन और तौर-तरीकों से जुड़ी हुई हैं।
शर्त के मुताबिक अगर पर्यटक छोटे कपड़े पहनने, सार्वजनिक जगहों पर किस करते पाए गए तो उन्हें जुर्माना देना होगा। इस नियम के तहत 19 गतिविधियों को अपराध की श्रेणी में शामिल किया गया है। इसमें शराब पीना भी शामिल है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, टूरिस्ट वीजा के लिए बनाई गई वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी गई है। इन अपराधों में कूड़ा फैलाना, थूकना, लाइन तोड़ना, बिना इजाजत लोगों की फोटो-विडियो लेना और नमाज के दौरान गाने बजाना आदि शामिल हैं। इस बात की जानकारी नहीं है कि क्या अविवाहित विदेशी लड़का-लड़की होटल में एक कमरे में रह सकते हैं या नहीं।
नियम तोड़ने पर 50 रियाल से 6 हजार रियाल (सऊदी करंसी) तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। गौरतलब है कि पिछले दिनों ही सऊदी अरब ने 49 देशों के लिए टूरिस्ट वीजा की शुरुआत की थी। इससे पहले सऊदी अरब जाने वालों में मुस्लिम श्रद्धालु, बिजनसमैन और प्रवासी श्रमिकों की संख्या ज्यादा थी।