भोपाल
झाबुआ उपचुनाव का दंगल में कल कांग्रेस और भाजपा के कई दिग्गज नेता पहुंच रहे हैं। सोमवार के नामनिर्देशन पत्र जमा करने का अंतिम दिन है। इस दिन कांग्रेस उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया का नामांकन भरवाने के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित आधा दर्जन मंत्री पहुंच रहे हैं। वहीं भाजपा अपने उम्मीदवार का ऐलान कर सोमवार को उनका नामांकन भरवायेगी, जिसमें भाजपा के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे।
नामांकन दाखिल करने का कल अंतिम दिन है। नवरात्रि के दूसरे दिन कांतिलाल भूरिया शुभ मुहूर्त में अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल करेंगे। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री कमलनाथ, प्रभारी मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल, विजय लक्ष्मी साधो, बाला बच्चन, जीतू पटवारी, कमलेश्वर पटेल, हर्ष यादव, प्रियव्रत सिंह, जयवर्धन सिंह और अन्य मंत्री रहेंगे। मुख्यमंत्री कमलनाथ दिल्ली से सीधे झाबुआ पहुंचेंगे। नामांकन जमा होने के बाद कमलनाथ यहां के उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर सभा को भी संबोधित करेंगे।
इधर जेवियर मेड़ा अब तक खुल कर कांतिलाल भूरिया के समर्थन में मैदान में नहीं आए हैं। वे पहले ही यह कह चुके हैं कि 30 सितम्बर को मुख्यमंत्री से चर्चा करने के बाद वे अपनी अगली रणनीति तय करेंगे। हालांकि कांग्रेस का दावा है कि जेवियर मेड़ा कल भरे जाने वाले कांग्रेस उम्मीदवार के नामांकन में प्रस्तावक होंगे।