देश

100 रुपये के नए नोट जारी करेगा RBI, वार्निश नोटों की उम्र होगी लंबी

नई दिल्ली
आरबीआई जल्द ही 100 रुपये का नया और खास नोट जारी करेगा। आरबीआई ने अपनी सालाना रिपोर्ट में कहा है कि जल्द ही 100 रुपये के वार्निश नोट मार्केट में आएंगे। इन्हें पहले ट्रायल के आधार पर जारी किया जाएगा। खास लेयर चढ़े नोट की उम्र लंबी होती है यानी ये जल्दी फटेंगे नहीं।

वार्निश नोट का दुनिया के कई देशों में इस्तेमाल हो रहा है। इसके अच्छे अनुभव को देखते हुए रिजर्व बैंक ने देश में इसे आजमाने का फैसला किया है। फिलहाल इसकी शुरुआत 100 रुपये के नोटों से होगी।

हमारे घरों में मौजूद लकड़ियों के फर्नीचर पर हम एक चमकदार और पारदर्शी लेयर चढ़ी हुई देखते हैं, जिससे इनकी उम्र बढ़ जाती है। ठीक इसी तरह नोटों पर भी एक पतली सी लेयर चढ़ी होगी, जो इसे गंदगी से बचाएगी और नोट जल्दी खराब नहीं होंगे। नोट प्रिंटिंग के बाद इस पर वार्निश किया जाता है। हालांकि, इससे नोटों की लागत बढ़ जाएगी।

मौजूदा नोट जल्दी खराब हो जाते हैं। ये जल्दी कट-फट जाते हैं या मैले हो जाते हैं। रिजर्व बैंक को हर साल लाखों करोड़ रुपये के गंदे या कटे-फटे नोट रीप्लेस करने पड़ते हैं। आमतौर पर हर पांच में से एक नोट हर साल हटाना पड़ता है। इन पर एक बड़ी राशि खर्च होती है। इस समस्या से निजात पाने के लिए दुनिया के कई देश प्लास्टिक नोटों का इस्तेमाल करते हैं।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment