भोपाल
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नवरात्र पर शैलपुत्री को लेकर किए गए सवाल पर ट्विटर पर ट्रोल हुए हैं। शिवराज द्वारा सवाल के साथ सुझाए गए दो जवाब एक जैसे होने के चलते फालोअर्स ने उन्हें ट्रोल कर कहा है कि उन्होंने विकल्पों में एक जैसे ही जवाब दिए हैं। वहीं कुछ यूजर्स ने अलग टिप्पणी भी की है।
आज से शारदीय #नवरात्रि प्रारंभ हो रहा है और इन पवित्र दिनों में माँ के नौ रूपों की पूजा की जाती है। मैं आज से आपसे लगातार 9 दिनों तक माता के सभी रूपों से संबंधित प्रश्न पूछूँगा। इसी बहाने हम सब माँ को याद करेंगे और सनातन धर्म के विषय में अपनी जानकारियों को भी ताज़ा कर सकेंगे।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 29, 2019
दरअसल शिवराज ने आज ट्वीट किया कि नवदुर्गा पूजा के दौरान आज से नौ दिन तक लगातार माता के सभी रूपों से संबंधित प्रश्न पूछेंगे। इसी बहाने सभी मां को याद करेंगे और सनातन धर्म के विषय में अपनी जानकारियों को ताजा कर सकेंगे। इसके बाद चौहान ने नवरात्र पर्व के पहले दिन किए गए ट्वीट में इसकी जानकारी देते हुए सवाल किया और जवाब के लिए आप्शन के तौर पर दो विकल्प भी सुझाए हैं। शिवराज ने लिखा कि नवरात्र के पहले दिन मेरा सवाल यह है कि मां शैलपुत्री के पिता का क्या नाम है? जवाब में दिए आप्शन में कहा गया है शैल महाराज या पर्वराज हिमालय। शिवराज ने यह भी लिखा है कि इसी को लेकर यूजर्स ने अलग-अलग टिप्पणी की है। कुछ यूजर्स ने खुद जानकारी न होने की बात कहते हुए मार्गदर्शन करने को कहा है तो कुछ ने माई के लाल की टिप्पणी भी लिख दी है।
#नवरात्रि के पहले दिन मेरा आपसे यह सवाल है कि-
सवाल 1- माँ शैलपुत्री के पिता का क्या नाम है?
जवाब – निम्न में से कौन सा ऑप्शन सही है?— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 29, 2019