राजनीति

आज कमलनाथ कैबिनेट की बैठक , एक दर्जन से ज्यादा प्रस्ताव

भोपाल
आज कमलनाथ कैबिनेट की बैठक होना है। बैठक में एक दर्जन से ज्यादा प्रस्ताव रखे जाएंगें।इसमें नगरीय निकायों में अप्रत्यक्ष प्रणाली से महापौर और अध्यक्ष चुनने का प्रस्ताव लाया जा रहा है। इसके तहत पार्षद महापौर को चुनेंगे।मुख्यमंत्री युवा उद्यमी, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना और मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना से आयकरदाता होने का बंधन हटाया जाएगा। इसके चलते आयकरदाता युवा भी इन योजनाओं को लाभ ले सकेंगे।वही मेट्रो भूमिपूजन, बाढ़ और गांधी जयंती को होने वाले कार्यक्रमो को लेकर भी चर्चा की जा सकती है।

बैठक में राज्य सरकार पुलिस महानिदेशक (डीजी) रैंक का एक और पद निर्मित करने का प्रस्ताव लाया जा सकता है।।पिछली कैबिनेट में भी गृह विभाग के द्वारा यह प्रस्ताव लाया गया था, लेकिन उसे मंजूरी नहीं मिल पाई थी। नए निर्मित होने वाले पद पर 1987 बैच के एडीजी विजय कुमार को प्रमोट किया जाएगा, वे इसी महीने रिटायर हो रहे हैं। इसके अलावा मंत्रिमंडल की बैठक में अन्य प्रस्तावों पर भी चर्चा की जाएगी।

इन प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी

-दो संभागों में पोषण आहार व्यवस्था चार महीने के लिए निजी हाथों में देने का प्रस्ताव

-रीवा और सागर संभाग में पोषण आहार व्यवस्था

-इन कंपनियों का टेंडर इसी महीने की 31 तारीख को खत्म हो रहा है। राज्य सरकार इसे चार महीने आगे बढ़ाने पर विचार कर रही है।

– पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र और पीथमपुर-धार-महू-इंवेस्टमेंट रीजन में जलापूर्ति।

– औद्योगिक इकाइयों की छत पर रूफ टॉप व सोलर फोटो वोल्टाइक पॉवर प्लांट की स्थापना।

– पर्यटन में आतिथ्य शिक्षा संस्थान के अकादमिक पद पैमाने में संशोधन।

– सीएम यंग प्रोफेशनल फॉर डेवलपमेंट प्रोग्राम।

– निवाड़ी के लिए नि:शक्तजन कल्याण का जिला कार्यालय व अमला

– आंगनवाड़ी केंद्र रेडी-टू-इट के तहत अनुसमर्थन।

– खनिज पदार्थों पर परिवहन अनुज्ञा पत्र के शुल्क में वृद्धि।

– इंदौर-महू से मनमाड़ नई रेल लाइन में अंशदान के लिए बजट मंजूरी।

– छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज में उपकरण व भवन निर्माण की प्रशासकीय मंजूरी।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment