मध्य प्रदेश

चौहान ने कहा कि मैं बिजली के बिल जलवा रहा हूं क्योंकि यह जनता के साथ अन्याय है

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं बिजली के बिल जलवा रहा हूं क्योंकि यह जनता के साथ अन्याय है। सरकार को चुनौती देते हुए शिवराज ने कहा कि जनता का खून चूसने आए हो क्या…. प्रकरण दर्ज करो, मैं जेल जाने के लिए तैयार हूं। बिल वसूलने आए तो हाथ में हाथ पकड़कर खड़े हो जाएंगे। बढ़े बिजली बिल, स्वसहायता समूह का कर्ज माफ नहीं करने और किसान कर्जमाफी को लेकर सविनय अवज्ञा आंदोलन किया जाएगा। शिवराज ने कहा कि हम जनता की समस्याओं और आवेदनों को अधिकारियों के माध्यम से कमलनाथ सरकार तक पहुंचाएंगे। इसके बाद भी निराकरण नहीं होगा तो दूसरा रास्ता तय करेंगे। चौहान ने नसरुल्लागंज में बिजली के भारी भरकम बिल, खराब फसलें लेकर पहुंचे किसानों से कहा कि हजारों के बिल जमा नहीं करेंगे, भले ही जेल जाना पड़े। बुधनी विधानसभा क्षेत्र के नसरुल्लागंज में कल से चल रहे आंदोलन के समापन से पहले ग्रामीणों, किसानों से शिवराज ने कहा कि जहार मियां जैसे सैकड़ों किसान ऐसे हैं जिन्हें कर्जमाफी का प्रमाण पत्र दे दिया गया पर कर्जा माफ नहीं हुआ। आगे की फसल के कर्ज के लिए उन्हें खुद पैसे जमा करने पड़े हैं।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment