छत्तीसगढ़

काम से लौट रहे ग्रामीण को हाथियों ने कुचला

बांगो
 मछली पकड़ने गए ग्रामीण का सामना चार हाथियों से हो गया और उसे पटक-पटककर मार डाला। घटना की जानकारी परिजनों को लगने पर उन्होंने वन विभाग को इसकी जानकारी दी। दस दिन के अंदर एतमानगर रेंज में हाथी के हमले से तीसरी मौत है। लगातार हो रही घटना से क्षेत्र के ग्रामीण डरे हुए हैं।

गुरसियां वृत के वन परिक्षेत्र एतमानगर के बांधापारा परिसर अंतर्गत ग्राम नानलेपरा में रहने वाले चैतराम पिता धनीराम धनुवार (55) शनिवार की रात आठ बजे गांव से लगे मुठेरी नाला में मछली पकड़ने का जाल लेकर घर लौट रहा था। इसी दौरान चार हाथियों कुचलकर मार डाला। एतमानगर के रेंजर शर्मा व एसडीओ एके तिवारी अन्य कर्मचारियों के साथ घटनास्थल पहुंचे।

बताया जा रहा है कि 15 दिन पहले बाल्को क्षेत्र से ये हाथी एतमानगर पहुंचे थे। रात के वक्त हाथी वापस बाल्को की ओर आ रहे थे, इसी दौरान उनका सामना चैतराम से हो गया। बांगो पुलिस मर्ग कायम कर घटनास्थल पहुंची और मामले की विवेचना शुरू की। वन विभाग ने चैतराम के परिजनों को 25 हजार की सहायता राशि प्रदान की है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment